नाहनः पच्छाद में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. शुक्रवार का दिन भी बैठकों और चर्चाओं के नाम रहा. शनिवार को पच्छाद उपचुनाव में प्रचार का अंतिम दिन है. वहीं, इस उपचुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.
प्रचार में मुख्यमंत्री, मंत्री, सत्ता पक्ष ने विधायकों की फौज को भी मैदान में उतार दिया है. विधायकों को भी अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है. इसी कड़ी में आनी के विधायक किशोरी लाल ने भी यहां चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला हुआ है. आनी विधायक यहां से बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए आनी विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि पच्छाद उपचुनाव के लिए वह पिछले 15 दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्हें बागथन ग्राम केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिसके अंतर्गत उनके पास 5 पोलिंग बूथ है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हर पोलिंग बूथ से बीजेपी प्रत्याशी को लगभग 800 मतों की बढ़त मिलेगी.
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है. और भाजपा को जनता का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पच्छाद से बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप भारी बहुमत के साथ जीतकर विधानसभा जायेंगी. विधायक चुनाव के अंतिम पड़ाव को देखते हुए वह कह सकते हैं कि भाजपा को यहां से भारी बढ़त मिल रही है.
कुल मिलाकर पच्छाद उपचुनाव सरकार की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. वहीं, यहां से सांसद सुरेश कश्यप और कृषि व विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी भी जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. अब देखना यह होगा कि पच्छाद से बीजेपी जीत की हैट्रिक लगा पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- हजार विवादों के बीच पूरा हुआ प्रियंका वाड्रा का सपना, HC से लेकर सूचना आयोग तक गूंजा मामला