नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को अखिल भारतीय कोली समाज ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान महात्मा बुद्ध को पुष्प अर्पित किए. कोरोना वायरस के चलते आयोजित सादे समारोह की अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने की.
इस मौके पर सांसद ने जहां महात्मा बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, वहीं जरूरतमंद लोगों को कोली समाज की तरफ से निशुल्क राशन भी वितरित किया. समारोह की खास बात यह भी रही कि कोरोना वायरस की वजह से जहां चंद लोग ही शामिल हुए, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल भी रखा गया. सांसद कश्यप को सम्मान स्वरूप मास्क व सेनिटाइजर भेंट किए गए.
सांसद ने सभी से महात्मा बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. सांसद कश्यप ने अपनी धर्म पत्नी रजनी कश्यप के साथ मिलकर रामकुंडी क्षेत्र में दर्जनों प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षा के मद्देनजर सेनिटाइजर व मास्क वितरित किए. साथ ही उनके खाने-पीने व रहने संबंधी समस्याओं पर भी उनसे बात की.
बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि महात्मा बुद्ध का जीवन हमें अनेक शिक्षाएं देता है और उनकी त्याग, समाज सेवा जैसी शिक्षाएं आज के कोरोना काल में भी सार्थक सिद्ध हो रही है. हमारे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स, पुलिस, सफाईकर्मी, सभी समाज सेवा में जुटे हुए हैं और जनता भी एक दूसरे के काम आ रहे हैं.
सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने कोरोना वायरस के मद्देनजर जहां केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की, वहीं लोगों से भी मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने और घरों में ही रहने की अपील की. इस मौके पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता भी मौजूद रहे.