पांवटा साहिब: निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब की सबसे बड़ी मांग आज लगभग पूरी हो गई. दरअसल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाले भंगानी साहिब-विकासनगर टू लेन पुल का निर्माण कार्य यमुना नदी पर युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है. जिससे पांवटा साहिब सहित आंज-भोज के 14 गांव के लोगों को फायदा मिलेगा.
गुरु की नगरी पांवटा साहिब के विधायक व प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि इस पुल के बनने से विकासनगर और भंगानी साहिब के आसपास के सभी क्षेत्रों के व्यापारियों, किसान एवं लोगों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और आवागमन सुलभ होगा.
बता दें कि आंज-भोज के लोगों को उत्तराखंड जाने के लिए अभी डाकपत्थर या फिर पांवटा साहिब से होकर जाना पड़ता है, इस पुल के निर्माण से 50-60 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. यहां के अन्नदाता अब अपनी फसलों को विकासनगर की मंडियों में आसानी से पहुंचा पाएंगे .
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा की जनता से जो उन्होंने वादे किए थे, उसे वह पूरा कर रहे हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार के आते ही पांवटा साहिब का चौमुखी विकास हुआ है, यह बात किसी से छुपी नहीं है. यहां की सड़कों को चकाचौंध बनाया जा रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकाल में सड़कों की दयनीय हालत और हॉस्पिटल के बुरे हाल किसी से छुपे नहीं हैं. जयराम सरकार हिमाचल में विकास की गंगा को आगे बढ़ा रही है, तो वहीं आंज-भोज की जनता की जो बड़ी मांग थी, उसका कार्य भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में खुशहाली वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे जयराम ठाकुर: शांता कुमार