ETV Bharat / city

पांवटा सिविल हॉस्पिटल में खाली पदों को जल्द भरे सरकार, बाहती विकास युवा मंच ने DC को सौंपा ज्ञापन - etv bharat himachal pradesh

बाहती विकास युवा मंच ने पांवटा सिविल हॉस्पिटल में जल्द (Paonta Civil Hospital Vacant post) से जल्द रेडियोलॉजिस्ट व अन्य खाली पदों को भरे जाने की मांग (Bahati Vikas Yuva Manch Paonta) उठाई है. मंच ने चेतावनी दी है कि अगर इन पदों को जल्द नहीं भरा गया, तो आने वाले दिनों वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. इसी कड़ी में सोमवार को मंच ने एसडीएम पांवटा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है और जल्द इन पदों को भरने की मांग उठाई.

Bahati Vikas Yuva Manch Paonta
बाहती विकास युवा मंच ने डीसी को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 3:49 PM IST

पांवटा साहिब: बाहती विकास युवा मंच ने (Paonta Civil Hospital Vacant post) पांवटा सिविल हॉस्पिटल में जल्द से जल्द रेडियोलॉजिस्ट व अन्य खाली पदों को भरे जाने की मांग उठाई है. मंच ने चेतावनी दी है कि अगर इन पदों को जल्द नहीं भरा गया, तो आने वाले दिनों वह भूख हड़ताल पर बैठ (Bahati Vikas Yuva Manch Paonta) जाएंगे. इसी कड़ी में सोमवार को मंच ने प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुखिया जय राम ठाकुर को ज्ञापन भेजा भी भेजा.

उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरी नहीं किया गया, तो 18 दिसम्बर से बाहती विकास युवा मंच भूख हड़ताल पर बैठेगा. बाहती विकास युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली पड़ा है. जिसके कारण अल्ट्रासाउंड की मशीन जंग खा (Radiologist post vacant Paonta hospital) रही है.

इसके अलावा अब भी 5 के करीब डॉक्टर के पद खाली हैं. उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ लगभग आधा काम कर रही हैं. ऐसे में यहां पर उपचार कराने पहुंच रही जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को रेफर पर्ची दी जाती है, ऐसे में महंगे दामों पर जनता जनार्दन को अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है.

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द नहीं जागी, तो आने वाले 18 दिसंबर को बाहती युवा मंच भूख हड़ताल पर बैठेगा और जब तक मांगे पूरी नहीं हुई हड़ताल जारी (Bahti Vikas Yuva Manch hunger strike) रहेगी. उन्होंने कहा कि आज बाहती विकास युवा मंच के सभी युवाओं ने एकजुट होकर एसडीएम पांवटा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है.

उन्होंने कही कि इससे पहले भी (Memorandum to SDM by Bahti Vikas Yuva Manch) अप्रैल माह में युवाओं द्वारा ज्ञापन दिया गया था और 4 डॉक्टरों की नियुक्ति की नोटिफिकेशन जारी की गई थी, लेकिन किसी भी डॉक्टर ने ज्वाइन नहीं किया. उन्होंने कहा कि सोमवार को हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा जॉइनिंग की सूचना मिली है, पर इसके अलावा अन्य पद अभी भी खाली हैं. ऐसे में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र, शिलाई विधानसभा क्षेत्र, नहान और उत्तराखंड के कुलहाल कुंजा घाट आदि के लोग काफी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा पठानकोट सीमा पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में तीन जवान जख्मी

पांवटा साहिब: बाहती विकास युवा मंच ने (Paonta Civil Hospital Vacant post) पांवटा सिविल हॉस्पिटल में जल्द से जल्द रेडियोलॉजिस्ट व अन्य खाली पदों को भरे जाने की मांग उठाई है. मंच ने चेतावनी दी है कि अगर इन पदों को जल्द नहीं भरा गया, तो आने वाले दिनों वह भूख हड़ताल पर बैठ (Bahati Vikas Yuva Manch Paonta) जाएंगे. इसी कड़ी में सोमवार को मंच ने प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुखिया जय राम ठाकुर को ज्ञापन भेजा भी भेजा.

उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरी नहीं किया गया, तो 18 दिसम्बर से बाहती विकास युवा मंच भूख हड़ताल पर बैठेगा. बाहती विकास युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली पड़ा है. जिसके कारण अल्ट्रासाउंड की मशीन जंग खा (Radiologist post vacant Paonta hospital) रही है.

इसके अलावा अब भी 5 के करीब डॉक्टर के पद खाली हैं. उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ लगभग आधा काम कर रही हैं. ऐसे में यहां पर उपचार कराने पहुंच रही जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को रेफर पर्ची दी जाती है, ऐसे में महंगे दामों पर जनता जनार्दन को अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है.

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द नहीं जागी, तो आने वाले 18 दिसंबर को बाहती युवा मंच भूख हड़ताल पर बैठेगा और जब तक मांगे पूरी नहीं हुई हड़ताल जारी (Bahti Vikas Yuva Manch hunger strike) रहेगी. उन्होंने कहा कि आज बाहती विकास युवा मंच के सभी युवाओं ने एकजुट होकर एसडीएम पांवटा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है.

उन्होंने कही कि इससे पहले भी (Memorandum to SDM by Bahti Vikas Yuva Manch) अप्रैल माह में युवाओं द्वारा ज्ञापन दिया गया था और 4 डॉक्टरों की नियुक्ति की नोटिफिकेशन जारी की गई थी, लेकिन किसी भी डॉक्टर ने ज्वाइन नहीं किया. उन्होंने कहा कि सोमवार को हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा जॉइनिंग की सूचना मिली है, पर इसके अलावा अन्य पद अभी भी खाली हैं. ऐसे में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र, शिलाई विधानसभा क्षेत्र, नहान और उत्तराखंड के कुलहाल कुंजा घाट आदि के लोग काफी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा पठानकोट सीमा पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में तीन जवान जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.