पांवटा साहिब: मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड का दर्जा तो प्रशासन ने दे दिया, लेकिन सड़क की मरम्मत अभी तक नहीं करवाई गई है. जिला के उपमंडल पांवटा साहिब से डाकपत्थर (किलोड) की तरफ जा रही सड़क की खस्ता हालत है. इस रोड़ से हर रोज सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है. ऐसे में वाहन चालकों को गड्ढों भरी सड़कों से गुजरना पड़ रहा है.
पीडब्ल्यूडी विभाग ने गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन ग्रामीण इस कार्य से नाखुश है. दरअसल पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने दिसंबर महीने में जब ग्रामीणों ने सड़क जाम की थी तो विधायक ने आश्वासन दिया था कि मार्च के महीने में मेजर डिस्टिक रोड़ को चकाचौंध कर दिया जाएगा. बावजूद इसके सड़क को ठीक नहीं किया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में बने गड्ढों की शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग को करने के बाद सड़क में बने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है. बता दें कि ये रोड़ पांवटा से शुभखेड़ा, भेड़ेवाला, फूलपुर, बागरण ,पुरुवाला, मेरूवाला, सिंगपुरा, भगानी गोजर, डाकपत्थर आदि से होकर गुजर रही सड़क पर वाहन चलाना इन दिनों खतरे से कम नहीं है. ग्रामीणों ने विधायक सुखराम चौधरी से सड़क को जल्द ठीक करवाने की मांग की है.
वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से लेवर ना आने की वजह से काम रूका हुआ है. फिलहाल सड़क पर बने गड्ढों को भरा जा रहा है. अजय शर्मा उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद सड़क की डीपीआरओ तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें : हादसे में मौत के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, IGMC का आपातकाल कक्ष सील