राजगढ़/सिरमौरः जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के नागरिक अस्पताल में कोरोना के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू की दी गई है. इससे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट कुछ ही घंटों में मिल पाएगी. इस सुविधा से स्थानीय लोगों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
बता दें कि इससे पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा अस्पताल नाहन में शुरू की गई थी. वहीं, अब नागरिक अस्पताल राजगढ़ में भी कोरोना महामारी के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा शुरू की गई है.
इस बारे नागरिक अस्पताल राजगढ़ के प्रभारी डॉक्टर हितैंद्र गौतम ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट कुछ ही घंटों में मिल जाएगी और पॉजिटिव आए व्यक्ति को क्वारंटाइन किया जा सकता है. इससे पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या में कमी लाई जा सकती है. राजगढ़ में इस प्रकिया में नागरिक अस्पताल में अभी तक 12 लोगों के टेस्ट किए गए हैं जिसमें दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं, जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के कुल 1516 केस सामने आए हैं. इनमें से 398 केस एक्टिव हैं जबकि 1111 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं, कोरोना वायरस से अब तक जिला सिरमौर में सात लोगों ने जान गवां दी है.
ये भी पढ़ें- शिमला में रियाटर्ड अधिकारी ठगी का शिकार, बीमा करवाने के नाम पर गंवाए 17 लाख
ये भी पढ़ें- वाह ! क्या आइडिया है- मेरा बैग मेरी दुकान, अब कहीं भी बेचो अपना सामान