ETV Bharat / city

सिरमौर में 10 ऐसे स्थान जहां पानी की कमी, जल संरक्षण के लिए प्रशासन बना रहा योजना - सिरमौर में पानी की कमी

जिला सिरमौर में नदियों और नालों में बरसात के दौरान (plan for water conservation) जल संरक्षण के लिए 22 अप्रैल से पहले अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जल संरक्षण अभियान के तहत नदियों व नालों के किनारों पर चेक डेम और अन्य वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर भी बनाए जाएंगे.

water conservation in Sirmaur
सिरमौर में जल संरक्षण
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 3:21 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में 10 ऐसे स्थान हैं, जहां पानी की कमी है (water problem in sirmaur) और यहां इस समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन वर्षा जल संरक्षण करने की योजना बना (water conservation in Sirmaur) रहा है. साथ ही जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जल के परंपरागत स्रोतों जैसे तालाबों, बावड़ियों से संबंधित आंकड़े एकत्रित भी किए जाएंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को 22 अप्रैल से पहले योजना तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि मानसून से पहले 15 जून तक सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जिला सिरमौर में नदियों और नालों में बरसात के दौरान जल संरक्षण के लिए 22 अप्रैल से पहले अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नदियों व नालों के किनारों पर चेक डेम और अन्य वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे. जिसका उद्देश्य नदियों के वर्षा जल को संरक्षित कर, नदी नालों के जल को एकत्र करके, भूमि के जल स्तर को बढ़ाना और अतिरिक्त पानी को सिंचाई के अलावा अन्य उपयोग में लाना है.

वीडियो.

डीसी सिरमौर ने बताया कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जल के (water conservation in Sirmaur) परंपरागत स्रोतों जैसे तालाबों, बावड़ियों इत्यादि से संबंधित आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे ताकि मानसून से पहले 15 जून तक इस अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य को जल शक्ति अभियान एप पर अपलोड किया जा सके. उन्होंने बताया कि जिले में कालाअंब, हरिपुरखोल, जलमूसा का खाला, संगड़ाह, धारटीधार, पच्छाद, शिलाई व मातर भेडों इन 10 क्षेत्रों में पानी की कमी है.

लिहाजा यहां नदियों व नालों पर दो-दो स्थान चिन्हित किए जाएंगे. साथ ही इन स्थानों पर जल संरक्षण के लिए 22 अप्रैल से पहले कार्य योजना तैयार कर अधिकारी जिला प्रशासन को सौपेंगे. डीसी सिरमौर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत नदी-नालों के आसपास व भू-जल स्तर की कमी वाले क्षेत्रों में मानसून के दौरान ऐसे पौधे भी रोपित किए जाएंगे, जो भू-जल स्तर को बढ़ाने में सहायक होंगे.

बता दें कि जल शक्ति विभाग के वृत कार्यालय नाहन में जल शक्ति केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां लोगों को जल संरक्षण संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. लिहाजा जिला प्रशासन ने जल शक्ति विभाग को भी निर्देश दिए कि लोगों को जानकारी देने के लिए जल शक्ति केंद्र में और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग जल संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब: माजरा में पानी की टंकी दे रही हादसे को न्यौता, अनहोनी के इंतजार में आईपीएच विभाग

नाहन: सिरमौर जिले में 10 ऐसे स्थान हैं, जहां पानी की कमी है (water problem in sirmaur) और यहां इस समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन वर्षा जल संरक्षण करने की योजना बना (water conservation in Sirmaur) रहा है. साथ ही जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जल के परंपरागत स्रोतों जैसे तालाबों, बावड़ियों से संबंधित आंकड़े एकत्रित भी किए जाएंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को 22 अप्रैल से पहले योजना तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि मानसून से पहले 15 जून तक सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जिला सिरमौर में नदियों और नालों में बरसात के दौरान जल संरक्षण के लिए 22 अप्रैल से पहले अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नदियों व नालों के किनारों पर चेक डेम और अन्य वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे. जिसका उद्देश्य नदियों के वर्षा जल को संरक्षित कर, नदी नालों के जल को एकत्र करके, भूमि के जल स्तर को बढ़ाना और अतिरिक्त पानी को सिंचाई के अलावा अन्य उपयोग में लाना है.

वीडियो.

डीसी सिरमौर ने बताया कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जल के (water conservation in Sirmaur) परंपरागत स्रोतों जैसे तालाबों, बावड़ियों इत्यादि से संबंधित आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे ताकि मानसून से पहले 15 जून तक इस अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य को जल शक्ति अभियान एप पर अपलोड किया जा सके. उन्होंने बताया कि जिले में कालाअंब, हरिपुरखोल, जलमूसा का खाला, संगड़ाह, धारटीधार, पच्छाद, शिलाई व मातर भेडों इन 10 क्षेत्रों में पानी की कमी है.

लिहाजा यहां नदियों व नालों पर दो-दो स्थान चिन्हित किए जाएंगे. साथ ही इन स्थानों पर जल संरक्षण के लिए 22 अप्रैल से पहले कार्य योजना तैयार कर अधिकारी जिला प्रशासन को सौपेंगे. डीसी सिरमौर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत नदी-नालों के आसपास व भू-जल स्तर की कमी वाले क्षेत्रों में मानसून के दौरान ऐसे पौधे भी रोपित किए जाएंगे, जो भू-जल स्तर को बढ़ाने में सहायक होंगे.

बता दें कि जल शक्ति विभाग के वृत कार्यालय नाहन में जल शक्ति केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां लोगों को जल संरक्षण संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. लिहाजा जिला प्रशासन ने जल शक्ति विभाग को भी निर्देश दिए कि लोगों को जानकारी देने के लिए जल शक्ति केंद्र में और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग जल संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब: माजरा में पानी की टंकी दे रही हादसे को न्यौता, अनहोनी के इंतजार में आईपीएच विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.