पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के यमुना और गिरी नदी का जलस्तर बढ़ (water level of rivers of Paonta Sahib) गया है. बारिश के पानी से और हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हालांकि अभी दोनों नदियां खतरे के निशान ने लगभग कई मीटर नीचे हैं. राहत की बात यह है कि दोनों नदियों के किनारे बसे गांव फिलहाल सुरक्षित हैं.
नदियों का जलस्तर बढ़ने पर पांवटा प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी: वहीं, पांवटा साहिब एसडीएम विवेक महाजन (Paonta Sahib SDM Vivek Mahajan) ने बताया कि उन्होंने यमुना नदी और गिरी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि की पूरी जानकारी ले ली है. उन्होंने कहा कि विभिन्न अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. ताकि किसी भी तरह का कोई खतरा न हो.
नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट: उन्होंने कहा कि हथिनी कुंड और जाटोन डैम से यदि पानी छोड़ा जाएगा तो नदियों का जलस्तर और बढ़ जाएगा. ऐसे में लोगों को नदियों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि दोनों नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट कर दिया गया है साथ ही पूरी सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल राजस्व विभाग के कर्मचारी पल-पल की रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से शासन और प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बारिश से तबाही: हिमाचल में तीन दिन में एक करोड़ की संपत्ति का नुकसान, हादसों में 17 लोगों की मौत