ETV Bharat / city

बिजली बोर्ड सिरमौर की कार्रवाई जारी, काटे 1800 कनेक्शन, वसूली इतनी राशि - अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह

घरेलू और व्यावसायिक बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बोर्ड सिरमौर की कार्रवाई जारी (Electricity board Sirmaur) है. जिले में अब तक विभाग द्वारा 1800 कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. वहीं अप्रैल माह में अब तक की गई इस कार्रवाई के दौरान बोर्ड ने 1.70 करोड़ रूपए की रिकवरी की है. ऐसे में बिजली बोर्ड सिरमौर के अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि टीडीसीओ कटने से पहले ही उपभोक्ता अपने लंबित बिलों का (Action of Electricity board Sirmaur) भुगतान करें.

Action of Electricity board Sirmaur
बिजली बोर्ड सिरमौर की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 5:24 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर में लंबे समय से बिजली बिलों की अदायगी न करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली बोर्ड की कार्रवाई लगातार (Electricity board Sirmaur) जारी है. जिला के विभिन्न हिस्सों में बिजली बोर्ड ने करीब 1800 बिजली के कनेक्शन काट दिए है और यह कार्रवाई निरंतर जारी है. दरअसल बिजली बोर्ड ने सबसे ज्यादा कनेक्शन 1009 पांवटा साहिब में अस्थाई तौर पर काटे हैं, जबकि शेष उपभोक्ताओं पर नाहन व राजगढ़ उपमंडलों में कार्रवाई अमल में लाई गई है.

अप्रैल माह में अब तक की गई इस कार्रवाई के दौरान बोर्ड ने 1.70 करोड़ रूपए की रिकवरी भी कर ली है. घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर बिजली बोर्ड का करीब 9 से 10 करोड़ रुपए लंबित (sirmaur consumers electricity pending bills) है. अभी बोर्ड ने अस्थायी तौर पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं. यदि फिर भी उपभोक्ता समय पर लंबित राशि का भुगतान नहीं करेंगे तो स्थायी तौर पर भी कनेक्शन काटे जाने का प्रावधान है.

बिजली बोर्ड सिरमौर की कार्रवाई. (वीडियो)

बिजली बोर्ड सिरमौर के अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह ने बताया कि जिले में बिजली बोर्ड का करीब 9 से 10 करोड़ रुपए घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर लंबित (Electricity board Sirmaur action against consumer) है. अप्रैल माह में कनेक्शन काटने की कार्रवाई चलाई गई, जिसके तहत 2500 कनेक्शन का टीडीसीओ जरनेट किया गया था. इसमें से करीब 1800 कनेक्शन काटे गए हैं और लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली है. टीडीसीओ की कुल राशि 4.25 करोड़ रुपए की है.

अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की कि टीडीसीओ कटने से पहले ही उपभोक्ता अपने लंबित बिलों का भुगतान करें. जिनके कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटे गए (sirmaur consumers electricity pending bills) हैं, उन्हें पुनः कनेक्शन के लिए आरसीओ (री कनेक्शन आर्डर) के लिए 250 रुपए शुल्क जमा करवाना जरूरी है. इसके बिना कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा. बिजली बोर्ड की सेवा जनता की सुविधा के लिए है.

लिहाजा, समय पर अपना बिल जमा कराएं. टीडीसीओ के बाद मीटर उखाड़े जाने का प्रावधान भी है. उपभोक्ता की सिक्योरिटी भी बिल में जमा होगी. बाकी लंबित राशि का भुगतान भी लिया जाएगा. बिजली बोर्ड (Action of Electricity board Sirmaur) ने अपने स्टाफ को भी विभागीय आर्डर सख्ती से शत प्रतिशत लागू करने के निर्देश दिए हैं. यदि स्टाफ सदस्य इसे लागू नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नाहन: जिला सिरमौर में लंबे समय से बिजली बिलों की अदायगी न करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली बोर्ड की कार्रवाई लगातार (Electricity board Sirmaur) जारी है. जिला के विभिन्न हिस्सों में बिजली बोर्ड ने करीब 1800 बिजली के कनेक्शन काट दिए है और यह कार्रवाई निरंतर जारी है. दरअसल बिजली बोर्ड ने सबसे ज्यादा कनेक्शन 1009 पांवटा साहिब में अस्थाई तौर पर काटे हैं, जबकि शेष उपभोक्ताओं पर नाहन व राजगढ़ उपमंडलों में कार्रवाई अमल में लाई गई है.

अप्रैल माह में अब तक की गई इस कार्रवाई के दौरान बोर्ड ने 1.70 करोड़ रूपए की रिकवरी भी कर ली है. घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर बिजली बोर्ड का करीब 9 से 10 करोड़ रुपए लंबित (sirmaur consumers electricity pending bills) है. अभी बोर्ड ने अस्थायी तौर पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं. यदि फिर भी उपभोक्ता समय पर लंबित राशि का भुगतान नहीं करेंगे तो स्थायी तौर पर भी कनेक्शन काटे जाने का प्रावधान है.

बिजली बोर्ड सिरमौर की कार्रवाई. (वीडियो)

बिजली बोर्ड सिरमौर के अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह ने बताया कि जिले में बिजली बोर्ड का करीब 9 से 10 करोड़ रुपए घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर लंबित (Electricity board Sirmaur action against consumer) है. अप्रैल माह में कनेक्शन काटने की कार्रवाई चलाई गई, जिसके तहत 2500 कनेक्शन का टीडीसीओ जरनेट किया गया था. इसमें से करीब 1800 कनेक्शन काटे गए हैं और लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली है. टीडीसीओ की कुल राशि 4.25 करोड़ रुपए की है.

अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की कि टीडीसीओ कटने से पहले ही उपभोक्ता अपने लंबित बिलों का भुगतान करें. जिनके कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटे गए (sirmaur consumers electricity pending bills) हैं, उन्हें पुनः कनेक्शन के लिए आरसीओ (री कनेक्शन आर्डर) के लिए 250 रुपए शुल्क जमा करवाना जरूरी है. इसके बिना कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा. बिजली बोर्ड की सेवा जनता की सुविधा के लिए है.

लिहाजा, समय पर अपना बिल जमा कराएं. टीडीसीओ के बाद मीटर उखाड़े जाने का प्रावधान भी है. उपभोक्ता की सिक्योरिटी भी बिल में जमा होगी. बाकी लंबित राशि का भुगतान भी लिया जाएगा. बिजली बोर्ड (Action of Electricity board Sirmaur) ने अपने स्टाफ को भी विभागीय आर्डर सख्ती से शत प्रतिशत लागू करने के निर्देश दिए हैं. यदि स्टाफ सदस्य इसे लागू नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.