नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से अफीम की खेती का भंडाफोड़ करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया है. पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड में आरोपी कई खुलासे कर सकता है.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की माजरा पुलिस ने सोमवार को आरोपी हरबंश के घर के साथ लगे खेत से भारी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद किए थे. इन पौधे पर लगे डोडानुमा फल पर चीरे से निशान लगाकर आरोपी अफीम को तैयार कर रहा था.
ये भी पढ़ें: माजरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, घर में हो रही अफीम की खेती का हुआ पर्दाफाश
पुलिस ने हरबंस के घर के साथ लगते खेत से 1623 अफीम के पौधे बरामद किए. मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि पौधे पर लगे डोडे पर चीरे के निशान हैं. इन डोडे से काले रंग के एक पदार्थ बाहर निकाल रहा था, जो कि एकत्रित करने पर अफीम का रूप ले लेता है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया है कि आरोपी हरबंस को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले में 4 मामले दर्ज हैं. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश करेगी कि उसने किस इरादे से इतनी भारी मात्रा में अफीम की खेती की थी. साथ ही, वह कितने समय से यह काम कर रहा है. क्या वह अफीम की सप्लाई भी करता है.
ये भी पढ़ें: 8 से 10 फीट बर्फ में जान पर खेलकर चूड़धार पहुंच रहे श्रद्धालु, अधिकारिक तौर पर यात्रा अभी बंद
अफीम की खेती का कैसे हुआ खुलासा
दरअसल पुलिस शराब माफिया की धरपकड़ के लिए खारा क्षेत्र में निकली थी. खारा जंगल क्षेत्र अक्सर कच्ची शराब तैयार करने के लिए सुर्खियों में रहता है. इसी बीच पुलिस की नजर आरोपी के घर के बाहर अफीम की फसल पर पड़ी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस मामले में जांच अधिकारी मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम शराब की धरपकड़ के लिए निकली हुई थी. इसी बीच अफीम की खेती पर पुलिस की नजर पड़ी. आरोपी के घर की क्यारी से पुलिस ने 1623 पौधे अफीम के बरामद किए हैं. 15 पौधों को सैंपल के लिए छोड़ अन्य को नष्ट कर दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.