पांवटा साहिब: चांदनी गांव से 15 क्विंटल लहसुन चोरी के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है चोरी की इस वारदात में और कितने लोग शामिल थे.
जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब के चांदनी गांव में एक व्यक्ति के घर से 15 क्विंटल लहसुन चोरी हो गया था. इसकी शिकायत राजबन चौकी में दी गई थी. राजबन चौकी के एसआई दयाल मामले की जांच के दौरान पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में बोलेरो कैंपर नजर आई. इसके बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि राजबन चौकी में चोरी का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस टीम ने गंभीरता से मामले की जांच की थी. एक आरोपी को गिरफ्तार कर चार दिन रिमांड पर लिया गया है. आरोपी के बाकी साथियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिमला के होटल आशियाना में हिमाचली थाली और एप्पल टी की धूम, लोगों को खूब भा रहा स्वाद