नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में एक विवाहिता के साथ बेरहमी से उसके पति द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला उपमंडल के टोका नगला गांव में पेश आया है. महिला को गंभीर हालत में पांवटा साहिब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, परिजनों ने विवाहिता के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, टोका नगला गांव में एक विवाहिता ने अपने पति पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति काफी समय से उसके साथ मारपीट करता था. पुलिस में भी कई बार शिकायत करने के बावजूद बहला फुसला कर ले जाता और फिर मारपीट करना शुरू कर देता. पिछले दिन भी उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. उसे कमरे में भी बंद रखा और सुबह दिखाने के लिए उसे जल्दी नहला दिया, ताकि पुलिस सहित किसी को पता न चले कि उसके साथ मारपीट हुई है. पीड़िता के मुताबिक उसे जान से मारने की धमकियां भी अक्सर मिलती रही हैं.
पीड़िता की बहन ने बताया कि उसके जीजा ने बेरहमी से उसकी बहन की पिटाई की है. इस मामले में उन्होंने पुलिस पर भी कार्रवाई में ढील बरतने के आरोप लगाए हैं. पीड़िता की बहन से महिला आयोग सहित सरकार व पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उसकी बहन को न्याय मिल सके.
वहीं, पीड़ित विवाहिता के बड़े भाई का कहना है कि शादी के एक महीने बाद ही उसका पति उनकी बहन के साथ मारपीट करने लगा. यही नहीं दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता रहा. कुछ महीनों पहले ही महिला थाना से भी उसका पति बहला फुसला कर ले आए और फिर मारपीट शुरू कर दी. अब एक बार फिर बेरहमी से मारपीट की गई है.
उधर, इस मामले में पूछे जाने पर पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.