नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन में इस बरसात के सीजन में कुल 2.39 लाख नींबू के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. नाहन 123 महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र में नींबू के पौधे बांटे जाएंगे. गत वर्ष एक लाख नींबू के पौधे निशुल्क वितरित किए गए थे.
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने 4 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इसमें 50 हजार नींबू के पौधे हैं. एक लाख पौधे वन विभाग और 89 हजार पौधे वन विभाग की एकीकृत विकास परियोजना 'आईडीपी' के तहत लगाए जाएंगे. बिंदल ने कहा कि नींबू के पौधे लगाने का हमारा मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली हमारी बहनों और माताओं की आय में इजाफा करना है और उन्हें स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाना है.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कोरोना काल में हमने नाहन क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों को नीटिंग, सिलाई और दोना-पत्तल की मशीनें भी प्रदान की हैं, ताकि हमारी माताएं और बहनें आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकें. जिस प्रकार 'सेब' हमारे पहाड़ी क्षेत्रों में बागवानों और किसानों की आर्थिकी का आधार बना है, उसी तर्ज पर हम 'नींबू उत्पादन' को नाहन क्षेत्र में हमारे लोगों की आय का अतिरिक्त आधार बनाना चाहते हैं.
नींबू की खेती के लिए हमारे नाहन क्षेत्र की भूमि अति उत्तम है और जंगली जानवरों से भी इस फसल को नुकसान ना के बराबर है. इसके अलावा नींबू की मार्किट प्राइस बहुत अच्छी है, जिससे किसानों को लाभ होगा.
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, मंडल महामंत्री तपेन्द्र शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता और उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. सतीश, एसएमएस संतोष बख्शी आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: जिंदगी बचाने की जंग! लाहौल घाटी में झूला पुल बना पर्यटकों का सहारा