नाहनः जिले सिरमौर के डॉ. यशवंत सिंह परमार डिग्री कालेज नाहन में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रहा एक छात्र 26 दिन से लापता है. अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस भी लापता छात्र की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार नाहन तहसील के विक्रमबाग के कौंथरो गांव निवासी संजय कुमार बीती 9 अगस्त को कालेज गया था और अब तक वह घर नहीं लौटा है. लापता छात्र के परिजनों ने अपने स्तर पर भी सभी रिश्तेदारों व आसपास के क्षेत्र में छानबीन की है.लेकिन लापता की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
कालाअंब व नाहन पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि युवक के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सुचित करें, ताकि युवक को उसके परिजनों को सौंपा जा सके.
ये भी पढ़ें- चरस तस्कर को 11 साल कठोर कारावास, एक लाख दस हजार रुपये का जुर्माना