राजगढ: सिरमौर में एक बार फिर कोरोना अपने पांव फैलाता जा रहा है. दरअसल पच्छाद का बडू साहिब कोरोना का केंद्र बनकर सामने आ रहा है. प्रशासन की पूरी नजर होने के बाद भी संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और अकाल एकेडमी का नर्सिंग कॉलेज भी कोरोना का सेंटर बन रहा है.
बडू साहिब में 16 नए मामले आए सामने
बडू साहिब में कुछ दिन पहले 9 मामले पाए गए थे, जिसमें अधिकतर विद्यार्थी थे. 9 मामलों के बाद शुक्रवार को एक साथ 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 15 विद्यार्थी ऐसे हैं जो बाहरी राज्यों से यहां पढ़ाई करने आए हैं और उनकी उम्र 18 से 21 साल के बीच है.
तिब्बतियन मोनेस्ट्री में 2 लोग पॉजिटिव
तिब्बतियन मोनेस्ट्री में भी दो लोग पॉजिटिव आए हैं. प्रशासन ने पहले ही इन दोनों स्थानों के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कमेटी गठित कर वहां टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है. एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि बडू साहिब मामले की जांच की जा रही है कि आखिर लापरवाही किस स्तर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार के चौथे बजट से स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी की उम्मीद, लोग चाहते हैं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं