ETV Bharat / city

Paonta Sahib Gurudwara: नए साल के दिन एक लाख लोगों ने पांवटा साहिब गुरुद्वारे में नवाया शीश - पांवटा साहिब में पर्यटन स्थल

गुरु भूमि पांवटा साहिब के एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में नव वर्ष के अवसर पर शनिवार को लाखों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु यहां पहुंचे. हिमाचल (Paonta Sahib Gurudwara) के साथ-साथ पड़ीसी राज्य उत्तराखण्ड, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली आदि राज्यों के पर्यटक व श्रद्धालु भी यहां पहुंचे और गुरुद्वारा में शीश नवाया. लोगों ने गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर अपने नए वर्ष का आगाज किया.

Gurudwara Paonta Sahib
पांवटा साहिब गुरुद्वारा
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:34 PM IST

पांवटा साहिब: नये साल को लोग अपने ही अंदाज मे मनाते हैं, लेकिन पांवटा साहिब में लोगों ने गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे शीश नवाकर नये साल का आगाज किया. नये साल पर यहां के गुरुद्वारा मे लाखों की संख्या में संगत पंहुची. भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने गुरु के दर पंहुचकर नये साल मे सुख शांति की अरदास की. साथ ही (Gurudwara Paonta Sahib) कोरोना महामारी से निजात की दुआ भी लोगों ने मांगी.


पांवटा साहिब के गुरुद्वारा श्री गोबिन्द सिंह में हर (Tourist at Gurudwara Paonta Sahib) दिन हजारों श्रद्वालू पंहुचते हैं, लेकिन नव वर्ष में इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है. भक्तों की तादात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुद्वारे के आसपास पूरा दिन भारी भीड़ लगी (New year celebration Paonta Sahib) रही.

यमुना नदी के स्नानघाट पर भी नये साल के पहले ही दिन पर्यटकों का काफी जमावड़ा लगा रहा. वहीं, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के कर्मी भी मौके पर (Tourist at Yamuna River Paonta Sahib) दिन भर डटे रहे और यातायात व्यवस्था बहाल करवाया. नगर परिषद के मैदान में भी चारों ओर गाड़ियां ही गाड़िया खड़ी थी. यहां तक कि जब वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं रही, तो मोटरसाइकिलों को खेल मैदान मे खड़ा करवाना पड़ा.

यहां पर नये साल में उत्तराखण्ड,हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेष और दिल्ली आदि स्थानों से श्रद्वालू पंहुचे हुए थे और दरबार साहिब पूरी तरह भक्तों से भरा हुआ था. वहीं, दिन भर दीवान (Tourist places in Paonta) सजा रहा और संगत गुरवाणी का आनंद लेते रहे. इसके अलावा यमुना नदी के स्नानघाट पर भी नये साल के पहले दिन कई कप्पल नया साल मनाने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में विकलांगता शिविर का आयोजन, 110 पात्र व्यक्तियों ने प्रमाण पत्र के लिए किया आवेदन

पांवटा साहिब: नये साल को लोग अपने ही अंदाज मे मनाते हैं, लेकिन पांवटा साहिब में लोगों ने गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे शीश नवाकर नये साल का आगाज किया. नये साल पर यहां के गुरुद्वारा मे लाखों की संख्या में संगत पंहुची. भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने गुरु के दर पंहुचकर नये साल मे सुख शांति की अरदास की. साथ ही (Gurudwara Paonta Sahib) कोरोना महामारी से निजात की दुआ भी लोगों ने मांगी.


पांवटा साहिब के गुरुद्वारा श्री गोबिन्द सिंह में हर (Tourist at Gurudwara Paonta Sahib) दिन हजारों श्रद्वालू पंहुचते हैं, लेकिन नव वर्ष में इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है. भक्तों की तादात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुद्वारे के आसपास पूरा दिन भारी भीड़ लगी (New year celebration Paonta Sahib) रही.

यमुना नदी के स्नानघाट पर भी नये साल के पहले ही दिन पर्यटकों का काफी जमावड़ा लगा रहा. वहीं, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के कर्मी भी मौके पर (Tourist at Yamuna River Paonta Sahib) दिन भर डटे रहे और यातायात व्यवस्था बहाल करवाया. नगर परिषद के मैदान में भी चारों ओर गाड़ियां ही गाड़िया खड़ी थी. यहां तक कि जब वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं रही, तो मोटरसाइकिलों को खेल मैदान मे खड़ा करवाना पड़ा.

यहां पर नये साल में उत्तराखण्ड,हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेष और दिल्ली आदि स्थानों से श्रद्वालू पंहुचे हुए थे और दरबार साहिब पूरी तरह भक्तों से भरा हुआ था. वहीं, दिन भर दीवान (Tourist places in Paonta) सजा रहा और संगत गुरवाणी का आनंद लेते रहे. इसके अलावा यमुना नदी के स्नानघाट पर भी नये साल के पहले दिन कई कप्पल नया साल मनाने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में विकलांगता शिविर का आयोजन, 110 पात्र व्यक्तियों ने प्रमाण पत्र के लिए किया आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.