मंडीः जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट निवासी 21 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है. मंगलवार को इस युवक ने आईजीएमसी में शाम करीब 6 बजे दम तोड़ दिया जबकि इनके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट शाम करीब पौने आठ बजे आई.
इस युवक के क्लोज कांटेक्ट में आने वाले सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है. जिन्हें होम क्वारंटाइन पर भेजा जाएगा. सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि युवक दिल्ली से आने के बाद किस-किस से मिला, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
सिविल हास्पिटल सरकाघाट और जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार के दौरान युवक का किस-किस के साथ क्लोज कांटेक्ट हुआ है, इसकी जांच की जा रही है और जो भी लोग युवक के कांटेक्ट में आए होंगे उन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.
बता दें कि 21 वर्षीय युवक अर्पित सरकाघाट उपमंडल के चौक देव ब्राडता गांव का रहने वाला था. युवक की किडनी में बचपन से ही खराबी थी और इसका उपचार चल रहा था. इसके पिता दिल्ली में निजी कंपनी में कार्यरत हैं. यह दिल्ली अपने उपचार के लिए अपने पिता के पास गया हुआ था और लॉकडाउन के कारण वहीं पर फंस गया था.
बीती 1 मई को युवक दिल्ली से वापस अपने घर आया. घर पहुंचने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी तो इसे सिविल हास्पिटल सरकाघाट लाया गया. यहां डॉक्टरों को यह संदिग्ध लगा और यहीं पर इसका कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल ले लिया गया.
इसके बाद इसे उपचार के लिए जोनल हास्पिटल मंडी रैफर किया गया. मंडी में इसके एक्स-रे हुए और किडनी की समस्या को देखते हुए इसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रैफर कर दिया गया. यहां फिर से युवक का कोरोना सैंपल लिया गया और युवक को सोमवार को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया. जहां मंगलवार शाम करीब 6 बजे युवक ने दम तोड़ दिया.
वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने युवक की मौत की पुष्टि की है और चौक देव ब्राड़ता पंचायत के आसपास के तीन किमी के दायरे को सील कर दिया है. उन्होंने बताया प्रशासन इलाके में पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत