धर्मपुर/मंडीः हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले पर राजनीति दिन प्रदितिन तेजी होती जा रही है. इस मौके को कांग्रेस किसी भी सूरत में गंवाना नहीं चाहती है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस भी प्रदेश भर में रैली कर सीएम के इस्तीफे की मांग कर रही है.
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर धर्मपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर की अगुवाई में सोमवार को सब तहसील टिहरा में नायब तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. साथ ही नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफा मांगा है. देश कोरोना जैसी महामारी से जुझ रहा हैं, लेकिन प्रदेश में महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग में घोटाला किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि धर्मपुर कांग्रेस ने मांग की है कि वित्तीय स्वास्थ्य कीटों में जो घोटाला हुआ है. उसकी न्यायिक जांच, सीबीआई जांच हो. साथ ही नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस्तीफा दें.
बता दें कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है. कांग्रेस का आरोप है कि समझ से परे है कि बीजेपी के राज्य अध्यक्ष ने इसमें इस्तीफा क्यों दिया. जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर युवा कांग्रेस मांग करती है कि इस मामले की सही जांच हो. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में की सही जांच नहीं होगी तो धर्मपुर युवा कांग्रेस जन आंदोलन व भूख हड़ताल पर भी बैठने से गुरेज नहीं करेगी.
इस मौके पर धर्मपुर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संदीप ठाकुर महासचिव, अनूप शर्मा, ओम चंद, अमित बिष्ट, रोहित बिष्ट, रवि गुलरिया, अजय कुमार, विवेक बिष्ट ,विक्रांत बिष्ट, राजेश मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल