करसोग: हिमाचल के मंडी जिले के करसोग में एक बार फिर से खुदकुशी का मामला (Youth commits suicide in karsog) सामने आया है. थाना करसोग के अंतर्गत सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत गलयोग-सीणी के केलोधार में एक युवक ने चीड़ के पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान खेम राज, उम्र 27 साल के रूप में हुई है. युवक गांव घडोई निहिरी का रहने वाला था. अभी खेम राज के गलयोग सिणी आने के कारणों का पता नहीं चला है. इसके साथ ही पुलिस फंदा लगाने के पीछे के कारणों (suicide case in karsog) का भी पता लगा रही है. पुलिस ने प्रथम दृष्टि में अभी आत्महत्या का मामला दर्ज किया है. इसके बाद अगर परिवार की तरफ से किसी तरह की आशंका जताई जाती है तो मामले में उसी हिसाब जांच की जाएगी. पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सपुर्द किया जाएगा.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर (DSP Karsog Geetanjali Thakur on suicide case) ने की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक चीड़ के पेड़ से फंदा लगाकर लटका है. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: युवती की आत्महत्या मामले में युवक गिरफ्तार, चंडीगढ़ से बिलासपुर पहुंचकर की थी खुदकुशी