मंडीः धर्मपुर उपमंडल की सज्योपिपलू पंचायत के जोढन गांव में युवा शक्ति युवक मंडल जोढन के पदाधिकारियों ने पूरे गांव से गरीब लोगों के लिए अनाज इक्टठा किया और इस अनाज को धर्मपुर प्रशासन को सौंपा गया.
युवा शक्ति के सयोंजक विजय ठाकुर ने बताया कि पूरे जोढन गांव वासियों ने इसमें अपना पूरा समर्थन किया है. अपनी यथाशक्ति के अनुसार गरीब परिवारों के लिए अनाज के रूप में अपनी सहायता प्रदान की है.
उन्होंने कहा कि पूरे जोढन गांव ने यह प्रण लिया कि आगे भी अगर जरूरत होगी तो वह प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा. साथ ही जो भी सहायता प्रशासन को चाहिए होगी यह युवा शक्ति मंडल पूरी सहायता करेगा. उन्होंने बताया कि यह अनाज नायब तहसीलदार धर्मपुर ब्रम्हदत शर्मा को सौंपा गया है.
उधर, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने इस युवा शक्ति युवक मंडल जोढन के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह नेक कार्य है और यह राशन उन गरीब परिवारों को बांटा जायेगा. जिसके पास खाने को कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग अनाज या फिर उपमंडल स्तर पर बनाये रिलिफ फंड के माध्यम से अपनी सहायता प्रदान कर सकता है.
इस युवा शक्ति मंडल में दिनेश चदेंल, शाहिल ठाकुर, रोहित, राजकुमार, रवि कुमार, आशिष, राहुल, प्रिंस, खुशाल, अजय, बाबूराम व सुमन शामिल है.