ETV Bharat / city

युवा शक्ति युवक मंडल की पहल : गांव से इकठ्ठा किया राशन, गरीबों की मदद के लिए प्रशासन को सौंपा - latest mandi news

युवा शक्ति युवक मंडल जोढन ने गरीबों की मदद के लिए पूरे गांव से राशन इक्टठा कर धर्मपुर प्रशासन को सौंपा.

Youth assigned ration to the administration to help the poor in dharampur
युवा शक्ति युवक मंडल पहल
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 12:02 AM IST

मंडीः धर्मपुर उपमंडल की सज्योपिपलू पंचायत के जोढन गांव में युवा शक्ति युवक मंडल जोढन के पदाधिकारियों ने पूरे गांव से गरीब लोगों के लिए अनाज इक्टठा किया और इस अनाज को धर्मपुर प्रशासन को सौंपा गया.

युवा शक्ति के सयोंजक विजय ठाकुर ने बताया कि पूरे जोढन गांव वासियों ने इसमें अपना पूरा समर्थन किया है. अपनी यथाशक्ति के अनुसार गरीब परिवारों के लिए अनाज के रूप में अपनी सहायता प्रदान की है.

Youth assigned ration to the administration to help the poor in dharampur
युवा शक्ति युवक मंडल पहल

उन्होंने कहा कि पूरे जोढन गांव ने यह प्रण लिया कि आगे भी अगर जरूरत होगी तो वह प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा. साथ ही जो भी सहायता प्रशासन को चाहिए होगी यह युवा शक्ति मंडल पूरी सहायता करेगा. उन्होंने बताया कि यह अनाज नायब तहसीलदार धर्मपुर ब्रम्हदत शर्मा को सौंपा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

उधर, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने इस युवा शक्ति युवक मंडल जोढन के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह नेक कार्य है और यह राशन उन गरीब परिवारों को बांटा जायेगा. जिसके पास खाने को कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग अनाज या फिर उपमंडल स्तर पर बनाये रिलिफ फंड के माध्यम से अपनी सहायता प्रदान कर सकता है.

इस युवा शक्ति मंडल में दिनेश चदेंल, शाहिल ठाकुर, रोहित, राजकुमार, रवि कुमार, आशिष, राहुल, प्रिंस, खुशाल, अजय, बाबूराम व सुमन शामिल है.

मंडीः धर्मपुर उपमंडल की सज्योपिपलू पंचायत के जोढन गांव में युवा शक्ति युवक मंडल जोढन के पदाधिकारियों ने पूरे गांव से गरीब लोगों के लिए अनाज इक्टठा किया और इस अनाज को धर्मपुर प्रशासन को सौंपा गया.

युवा शक्ति के सयोंजक विजय ठाकुर ने बताया कि पूरे जोढन गांव वासियों ने इसमें अपना पूरा समर्थन किया है. अपनी यथाशक्ति के अनुसार गरीब परिवारों के लिए अनाज के रूप में अपनी सहायता प्रदान की है.

Youth assigned ration to the administration to help the poor in dharampur
युवा शक्ति युवक मंडल पहल

उन्होंने कहा कि पूरे जोढन गांव ने यह प्रण लिया कि आगे भी अगर जरूरत होगी तो वह प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा. साथ ही जो भी सहायता प्रशासन को चाहिए होगी यह युवा शक्ति मंडल पूरी सहायता करेगा. उन्होंने बताया कि यह अनाज नायब तहसीलदार धर्मपुर ब्रम्हदत शर्मा को सौंपा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

उधर, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने इस युवा शक्ति युवक मंडल जोढन के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह नेक कार्य है और यह राशन उन गरीब परिवारों को बांटा जायेगा. जिसके पास खाने को कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग अनाज या फिर उपमंडल स्तर पर बनाये रिलिफ फंड के माध्यम से अपनी सहायता प्रदान कर सकता है.

इस युवा शक्ति मंडल में दिनेश चदेंल, शाहिल ठाकुर, रोहित, राजकुमार, रवि कुमार, आशिष, राहुल, प्रिंस, खुशाल, अजय, बाबूराम व सुमन शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.