ETV Bharat / city

'चिट्टे' के साथ वायरल वीडियो में नया मोड़, दादागिरी दिखा रहे युवकों के ‌‌खिलाफ FIR दर्ज - मामला दर्ज

जिला मंडी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नया मोड़ आ गया है. है. वीडियो में ‌दिखाए गए युवक ने दा‌दागिरी दिखा रहे अन्य युवकों के ‌खिलाफ बल्ह पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

वायरल फोटो
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 5:20 PM IST

मंडीः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मंडी जिला की बल्हघाटी के किसी जंगल का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ युवकों ने एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है और बेसबॉल बैट से डराते धमकाते हुए उससे पूछताछ की जा रही है.

वायरल वीडियो

वहीं, इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. वीडियो में ‌दिखाए गए युवक ने दा‌दागिरी दिखा रहे अन्य युवकों के ‌खिलाफ बल्ह पुलिस थाना में बंधक बनाने, गाली गलौज करने व मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि जबरदस्ती डरा-धमका कर उससे वीडियो में सब कुछ बोलवाया गया और वीडियो बनाया गया.

क्या है मामला

वीडियो में दिख रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन पर चिट्टा रखा है. वीडियो बनाने वाला युवक और उसके साथी इस अकेले युवक को डरा धमका रहे हैं और उससे चिट्टे के अन्य सौदागरों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. युवकों के हाथ में डंडे भी नजर आ रहे हैं.

युवक खुद को सरकाघाट उपमंडल के भद्रवाड़ का रहने वाला बता रहा है. अपने दो साथियों का जिक्र भी कर रहा है जिससे उसने चिट्टा खरीदा है. इनमें एक नेरचौक का रहने वाला और दूसरा उसके पास वाले गांव का बताया जा रहा है.

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि वीडियो को लेकर सूचना मिली थी. पीड़ित युवक की शिकायत पर बल्ह ने आरोपियों के विरुद्घ आईपीसी की धारा 342, 323, 356, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मंडीः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मंडी जिला की बल्हघाटी के किसी जंगल का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ युवकों ने एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है और बेसबॉल बैट से डराते धमकाते हुए उससे पूछताछ की जा रही है.

वायरल वीडियो

वहीं, इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. वीडियो में ‌दिखाए गए युवक ने दा‌दागिरी दिखा रहे अन्य युवकों के ‌खिलाफ बल्ह पुलिस थाना में बंधक बनाने, गाली गलौज करने व मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि जबरदस्ती डरा-धमका कर उससे वीडियो में सब कुछ बोलवाया गया और वीडियो बनाया गया.

क्या है मामला

वीडियो में दिख रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन पर चिट्टा रखा है. वीडियो बनाने वाला युवक और उसके साथी इस अकेले युवक को डरा धमका रहे हैं और उससे चिट्टे के अन्य सौदागरों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. युवकों के हाथ में डंडे भी नजर आ रहे हैं.

युवक खुद को सरकाघाट उपमंडल के भद्रवाड़ का रहने वाला बता रहा है. अपने दो साथियों का जिक्र भी कर रहा है जिससे उसने चिट्टा खरीदा है. इनमें एक नेरचौक का रहने वाला और दूसरा उसके पास वाले गांव का बताया जा रहा है.

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि वीडियो को लेकर सूचना मिली थी. पीड़ित युवक की शिकायत पर बल्ह ने आरोपियों के विरुद्घ आईपीसी की धारा 342, 323, 356, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मंडी। वायरल वीडियो में दिखाए गए युवक को बंधक बनाकर ‌चिटटा लेने की पूछताछ मामले में नया मोड़ आ गया है। वीडियो में ‌दिखाए गए युवक ने दा‌दागिरी दिखा रहे अन्य युवकों के ‌खिलाफ बल्ह पुलिस थाना में बंधक बनाने, गाली गलौच करने व मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जबरदस्ती डरा धमका कर उससे वीडियो में सब कुछ बुलवाया गया और वीडियो बनाया गया।Body:वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक ने बल्ह पुलिस थाना में दिए शिकायत पत्र में कहा है कि गत 25 जुलाई शाम के समय उसकी जान पहचान के गागल निवासी दो युवा उसके क्वार्टर में आए तथा कहा कि खाना बनाओ। जिस पर खाना खाने के उपरांत इसे एक गाड़ी में डालकर बग्गी पेट्रोल पंप के पास ले गए तथा सारी रात गागल रोड में घुमाते रहे। ‌‌शिकायतकर्ता के अनुसार उससे उक्त दोनों युवक रुपये मांगने लगे। रुपये न होने की बात पर एक युवक ने मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बेचने को कहा। जबकि दूसरे युवक के मना करने पर चक्कर पुल के पास गाड़ी खडी की गई। इसके बाद इसे दोबारा सुबह गागल पहुंचे तथा वहां भी यह इसे गाड़ी में घूमाते रहे। ‌शिकायतकर्ता का आरोप है कि गागल नल्सर रोड पर जंगल में ‌मुझे डरा धमका कर खुखरी और डंडों और रोड दिखाए। पीड़ित का आरोप है कि एक युवक का बेसबाल के डंडे से मारा। इसके बुलाने पर दो-तीन लड़के यहां आ गए और16 पुड़िया सफेद रंग की मशीन पर रखी और डरा धमकरकर वीडियो बनाई। इसी दौरान एक युवक ने उसका एप्पल का फोन भी छुड़वा लिया है और चिटटे को लेकर जबरदस्ती बुलवाया। बल्ह पुलिस थाना ने आरोपियों के विरुद्घ आईपीसी की धारा 342, 323, 356, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि वीडियो को लेकर सूचना मिली थी। दर्ज कर लिया गया है। मामले में छाबनीन जारी है।
Conclusion:यह है वायरल वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ने इलेक्ट्रिक वेईंग मशीन पर चिट्टा रखा है। वीडियो बनाने वाला युवक और उसके अन्य साथी इस अकेले युवक को डरा धमका रहे हैं और उससे चिट्टे के अन्य सौदागरों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। युवकों के हाथ में डंडे भी नजर आ रहे हैं।
Last Updated : Jul 30, 2019, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.