मंडी/बल्ह : हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिजुल बज चूका है, लेकिन उससे पहले मंडी जिला के बल्ह विकास खंड की समलौण पंचायत के प्रधान व सचिव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद बल्ह पुलिस व विजिलेंस ने धोखाधड़ी व सरकारी पैसे के गबन पर मामला दर्ज किया है.
प्रधान पर धोखाधड़ी का आरोप
प्रधान जमना देवी व सचिव नरेंद्र कुमार पर आरोप है कि दोनों ने मिलीभगत कर मनरेगा में मरे हुए व्यक्ति की 14 दिन तक हाजिरी लगा उसके फर्जी हस्ताक्षर किए. अलग-अलग मस्टररोल में एक ही समय में एक ही व्यक्ति की हाजिरी लगाई गई. आरोप है कि सोलर लाइट्स में हेराफेरी की गई. युवक मंडल भवन निर्माण के नाम पर सामग्री खरीदी गई, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया गया.
स्थानीय निवासी जगदीश शर्मा ने पंचायत में हो रहे सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला उठाया था, लेकिन किसी ने उनकी बात पर गौर नहीं किया. उन्होंने विकास खंड अधिकारी बल्ह से पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की पूरी जानकारी जुटाई और उपायुक्त मंडी व विजिलेंस कार्यालय को लिखित में अगवत करवाया, लेकिन कार्रवाई किसी ने नहीं की.
जल्द विजिलेंस करेगी पूछताछ
विजिलेंस को प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति नहीं मिली, लेकिन शिकायकर्ता जगदीश शर्मा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोप सही पाए जाने पर कोर्ट याचिका को स्वीकार करते हुए थाना प्रभारी बल्ह को प्रधान व सचिव के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश जारी किए थे.
वहीं, मामले की पुष्टी करते हुए डीएसपी लीव रिजर्व मंडी अनिल पटियाल ने बताया कि समलौण पंचायत की प्रधान व सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. दोनों से जल्द पूछताछ होगी.