मंडी: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी में टिकट की दौड़ में शामिल नेताओं में घमासान मच गया है. पिछले दिनों सांसद प्रतिभा सिंह व मंडी लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी आश्रय शर्मा की टिकट की दावेदारी को लेकर खटपट हो गई थी. वहीं, अब इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी का एक वीडियो खूब छाया हुआ है.
वीडियो में प्रकाश चौधरी अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सरेआम चेतावनी देते हुए दिखाई और सुनाई दे रहे हैं. वीडियो (prakash chaudhary viral video) बीते रविवार का है जब मंडी शहर के साथ लगते भड़याल में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और कांग्रेस की प्रदेश चुनाव प्रभारी व पूर्व सांसद दीपा दास मुंशी विशेष रूप से शामिल होने यहां आए हुए थे.
जब प्रकाश चौधरी के संबोधन की बारी आई तो उन्होंने बल्ह विधानसभा क्षेत्र (Balh Assembly Constituency) से कांग्रेस के टिकट के चाहवानों को खरी खोटी सुनाने के साथ-साथ पार्टी हाईकमान को भी चेतावनी दे डाली. प्रकाश चौधरी ने कहा कि वर्ष 1998 में जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी से बाहर होकर चुनाव लड़ा था तो बल्ह से कांग्रेस के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई थी. उस वक्त उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम द्वारा बनाई हिमाचल विकास कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता था.
चौधरी कह रहे हैं कि उनके साथ बल्ह का जनाधार है और इस बार भी टिकट के चाहवान क्षेत्र में तरह-तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का ही विशेषाधिकार है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने सराज और सदर से अपने दो करीबियों के नाम पहले ही प्रस्तावित कर दिए हैं. वहीं, बल्ह से भी कांग्रेस के एक अन्य धड़े ने अपने करीबी का नाम सुर्खियों में सामने लाया है. जिसके बाद कांग्रेस में अब नेता टिकटों को लेकर एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं.
disclaimer: ETV BHARAT किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- वही देश महान, जहां नारियों का सम्मान