मंडी: मंडी जिला के साथ सटी पंचायत सैन अलाथु में जमीनी विवाद का मामला मारपीट में तबदील हो गया. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के लोग एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा से मिले और न्याय की गुहार लगाई. दरअसल बुधवार रात को अशोक कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. दुर्गा महिला मंडल की प्रधान की माने तो जमीनी विवाद का यह मामला पहले भी पुलिस के पास जा चुका है.
दुर्गा महिला मंडल प्रधान सत्या देवी ने बताया कि सैन अलाथू में कुछ लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के साथ मारपीट की है. सत्या देवी ने बताया की मारपीट में अशोक कुमार को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें जोनल अस्पताल मंडी लाया गया. उन्होंने बताया कि मंडी से उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. महिला मंडल की प्रधान ने कहा कि वह मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक मंडी से भी मिले हैं ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
महिला मंडल का कहना है कि अशोक कुमार दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है और परिवार बीपीएल सूची में शामिल है. बता दें कि जमीनी विवाद के मामले को लेकर एक हफ्ता पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद मामले को शांत करवाया गया था. महिला मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पीड़ित परिवार का अस्पताल का खर्चा दोषियों से अदा करवाया जाए और मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें :स्टोन क्रेशर की कन्वेयर बेल्ट में पिस गया मजदूर, मौके पर मौत