करसोगः उपमंडल करसोग में सब्जी की दुकानें दो घंटे के लिए खुली रहेंगी. ये फैसला सोमवार को एसडीएम कार्यालय में हुई व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए व्यापार मंडल ने तीन दिन तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है.
3 से 5 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
करसोग बाजार 9 दिसम्बर तक बंद रहेगा. इसको देखते हुए सब्जी विक्रेता ने एसडीएम से दुकानें खोलने का आग्रह किया. ऐसे में अब दो घंटे सब्जियों की दुकानें खोलने का फैसला लिया है. सब्जी विक्रेता अब 3 से 5 बजे तक अपनी दुकानें खुली रख सकेंगे. दवाइयों की दुकानों को पहले की बाजार बंद करने के निर्णय से बाहर रखा गया था.
दवाईयों की सभी दुकानें भी रहेंगी खुली
ऐसे में बाजार बंद के दौरान दवाइयों की सभी दुकानें खुली रहेंगी. ये बैठक एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. करसोग में कोरोना के लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए अभी बाजार बंद रहेगा, ताकि करसोग में कोरोना वायरस संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. पिछले कुछ महीनों में करीब 295 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना नियमों का करें पालन
इस समय में 10 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इससे कारोबारी कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क हो गए हैं. कारोबारियों ने लोगों से भी शारीरिक दूरी, सही तरह से मास्क लगाने और नियमित तौर पर अपने हाथ धोने की अपील की है. तभी करसोग में कोरोना वायरस की चैन को तोड़ा जा सकता है.
कारोबारी हरिओम गुप्ता ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई. इसमें सब्जियों की दुकानें 3 से 5 बजे तक खुली रखने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए बाजार को दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव