ETV Bharat / city

सुंदरनगर जलाशय में गिरी कार, बाल-बाल बचे सवार - जलाशय में एक मारुति कार

सुंदरनगर में बीबीएमबी जलाशय में एक मारुति कार अनियंत्रित होकर जलाशय में गिर गई. घटना के समय कार में चार युवक सवार थे. गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी में सवार चारों युवक सकुशल बच गए.

car fell into BBMB water Reservoir
car fell into BBMB water Reservoir
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:55 PM IST

सुंदरनगर/मंडीः उपमंडल सुंदरनगर में बीबीएमबी जलाशय में शनिवार को फिर एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शनिवार को एक मारुति कार अनियंत्रित होकर जलाशय में गिर गई. कार में चार युवक सवार थे. गनिमत रही कि चारों को कोई चोट नहीं आई है.

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम बीएसएल नहर के किनारे एक मारुति कार शीशमहल की ओर से प्रतिबंधित क्षेत्र से टेल कंट्रोल की ओर जा रहे थी. घटना के समय कार में चार युवक सवार थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर चारों युवकों सहित नहर में गिर गई.

वीडियो.

गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी में सवार चारों युवक सकुशल बच गए. घटना की सूचना मौके पर तैनात बीबीएमबी सुरक्षा गार्ड के कांस्टेबल विशाल ठाकुर और विनीत ने थाना सुंदरनगर को दी. वहीं, थाना सुंदरनगर के जांच अधिकारी एएसआई ललित ठाकुर और कॉन्स्टेबल धीरज सैनी की टीम ने मौका पर आकर गाड़ी को बीएसएल जलाशय से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसाशुदा कार में सवार युवकों की शिनाख्त पवन कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी हराबाग, विक्की पुत्र प्रेमलाल निवासी बायला, पंकज कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी बायला और रिश्व कुमार पुत्र राजू राम निवासी बायला के तौर पर हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी एएसआई ललित ठाकुर ने कहा कि पुलिस थाना में एक कार बीबीएमबी जलाशय में गिरने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मौका पर आकर जांच शुरू कर दी है. ललित ठाकुर ने कहा कि कार को जलाशय से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामला: शिमला की APG यूनिवर्सिटी के खिलाफ FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- सचिन पायलट के पक्ष में उतरे पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव, बोले: नेताओं के बीच तालमेल बिठाने की जरुरत

सुंदरनगर/मंडीः उपमंडल सुंदरनगर में बीबीएमबी जलाशय में शनिवार को फिर एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शनिवार को एक मारुति कार अनियंत्रित होकर जलाशय में गिर गई. कार में चार युवक सवार थे. गनिमत रही कि चारों को कोई चोट नहीं आई है.

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम बीएसएल नहर के किनारे एक मारुति कार शीशमहल की ओर से प्रतिबंधित क्षेत्र से टेल कंट्रोल की ओर जा रहे थी. घटना के समय कार में चार युवक सवार थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर चारों युवकों सहित नहर में गिर गई.

वीडियो.

गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी में सवार चारों युवक सकुशल बच गए. घटना की सूचना मौके पर तैनात बीबीएमबी सुरक्षा गार्ड के कांस्टेबल विशाल ठाकुर और विनीत ने थाना सुंदरनगर को दी. वहीं, थाना सुंदरनगर के जांच अधिकारी एएसआई ललित ठाकुर और कॉन्स्टेबल धीरज सैनी की टीम ने मौका पर आकर गाड़ी को बीएसएल जलाशय से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसाशुदा कार में सवार युवकों की शिनाख्त पवन कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी हराबाग, विक्की पुत्र प्रेमलाल निवासी बायला, पंकज कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी बायला और रिश्व कुमार पुत्र राजू राम निवासी बायला के तौर पर हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी एएसआई ललित ठाकुर ने कहा कि पुलिस थाना में एक कार बीबीएमबी जलाशय में गिरने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मौका पर आकर जांच शुरू कर दी है. ललित ठाकुर ने कहा कि कार को जलाशय से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामला: शिमला की APG यूनिवर्सिटी के खिलाफ FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- सचिन पायलट के पक्ष में उतरे पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव, बोले: नेताओं के बीच तालमेल बिठाने की जरुरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.