सुंदरनगरः जिला में सोमवार को नेशनल हाईवे 21 नरेश चौक पर 300 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा गया. वहीं, आरोपियों की पहचान विजय कुमार(19 वर्ष) निवासी चोंज,डाकघर मणीकर्ण तहसील भुंतर जिला कुल्लू, और दुसरा युवक विक्रम उर्फ अरुण (19 वर्ष) निवासी गांव बलादी बैंदा मोड़ डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है.
दोनों आरोपी कुल्लू घाटी के गांव से चरस की सप्लाई करने के कार्य कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं,थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पुलिस टीम ने बीते सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रहे जिला कांगड़ा के एक 20 वर्षीय युवक राहुल कुमार से 300 ग्राम चरस बरामद की गई थी.
उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कुल्लू से दो और सप्लायरो को पकड़ा. जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि मामले में अभी राज्य से बाहर भी अन्य गिरफ्तारियां जाएगी. उन्होंने कहा कि नशे का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: पावंटा में मरम्मत कार्य के चलते NH बंद, ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट