ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में 'लाइट्स, कैमरा एंड एक्शन', लोगों की आर्थिकी को मिल रहा बढ़ावा - मंडी में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र सिराज इन दिनों 'लाइट्स, कैमरा एंड एक्शन' की आवाज से गुंज (songs filmed in Janjehli Seraj) उठा है. सिराज की जंजैहली घाटी बॉलीवुड में इन दिनों मुंबई से एक बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा एक हिंदी फिचर फिल्म के दो गानों को फिल्माया जा (song shooting in Janjehli Valley) रहा है. वहीं क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को भी बढ़ावा मिलेगा.

shooting in Janjehli Valley
जंजैहली घाटी में शूटिंग
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 5:43 PM IST

मंडी: देवदार के घने जंगल और चारों ओर फैले बेशुमार प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मंडी जिले का सिराज क्षेत्र सहसा अपनी ओर सभी को आकर्षित (songs filmed in Janjehli Seraj) करता है. ताजा घटनाक्रम में सिराज की जंजैहली घाटी बॉलीवुड के फिल्मी अंदाज में 'लाइट्स, कैमरा एंड एक्शन' की आवाज से गुंजनी शुरू हो गई है. जंजैहली घाटी की अपार सुंदरता एक बार फिर फिल्म नगरी के डायरेक्टर और कलाकारों को यहां खींच कर लाई है.


जंजैहली में मुंबई से एक बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा एक हिंदी फिचर फिल्म के दो गानों को फिल्माया (song shooting in Janjehli Valley) गया है. प्रोडक्शन टीम द्वारा सिराज क्षेत्र के जंजैहली, भुलाह और संगलवाड़ा में फिल्म के गानों की शूटिंग की गई. मुंबई से जंजैहली पहुंची पूरी टीम ने यहां की सुंदरता को सराहते हुए भविष्य में भी यहां पर शूटिंग करने की इच्छा व्यक्त की है. वहीं, इस प्रकार से फिल्मी दुनिया के प्रोडक्शन हाउसेस द्वारा सिराज क्षेत्र में फिल्मों आदि की शूटिंग से क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा.

जंजैहली घाटी में शूटिंग.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मूलत सिराज क्षेत्र के रहने वाले हैं और सिराज विधानसभा क्षेत्र से लगातार 5 बार चुनाव जीते (Janjehli Seraj Valley Mandi) हैं. प्रदेश सरकार द्वारा सिराज क्षेत्र को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए कई प्रोजेक्ट को लेकर सर्वे भी करवाए गए हैं, जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से चार चांद लग सकते हैं.

जानकारी देते हुए फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर एवं जंजैहली के होटल व्यवसाई जितेंद्र कुमार ने कहा कि सिराज क्षेत्र सहित जंजैहली घाटी में टूरिज्म को लेकर अपार संभावनाएं हैं. जंजैहली और आस-पास के क्षेत्रों में हाल ही में बॉलीवुड की एक फिल्म के दो गानों की शूटिंग की गई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग के लिए एक अच्छा माहौल है और हर सुविधा उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: नाहन विधायक राजीव बिंदल ने सुनी जनसमस्याएं, बोले: बेहतर कार्य कर रही जयराम सरकार

मंडी: देवदार के घने जंगल और चारों ओर फैले बेशुमार प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मंडी जिले का सिराज क्षेत्र सहसा अपनी ओर सभी को आकर्षित (songs filmed in Janjehli Seraj) करता है. ताजा घटनाक्रम में सिराज की जंजैहली घाटी बॉलीवुड के फिल्मी अंदाज में 'लाइट्स, कैमरा एंड एक्शन' की आवाज से गुंजनी शुरू हो गई है. जंजैहली घाटी की अपार सुंदरता एक बार फिर फिल्म नगरी के डायरेक्टर और कलाकारों को यहां खींच कर लाई है.


जंजैहली में मुंबई से एक बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा एक हिंदी फिचर फिल्म के दो गानों को फिल्माया (song shooting in Janjehli Valley) गया है. प्रोडक्शन टीम द्वारा सिराज क्षेत्र के जंजैहली, भुलाह और संगलवाड़ा में फिल्म के गानों की शूटिंग की गई. मुंबई से जंजैहली पहुंची पूरी टीम ने यहां की सुंदरता को सराहते हुए भविष्य में भी यहां पर शूटिंग करने की इच्छा व्यक्त की है. वहीं, इस प्रकार से फिल्मी दुनिया के प्रोडक्शन हाउसेस द्वारा सिराज क्षेत्र में फिल्मों आदि की शूटिंग से क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा.

जंजैहली घाटी में शूटिंग.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मूलत सिराज क्षेत्र के रहने वाले हैं और सिराज विधानसभा क्षेत्र से लगातार 5 बार चुनाव जीते (Janjehli Seraj Valley Mandi) हैं. प्रदेश सरकार द्वारा सिराज क्षेत्र को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए कई प्रोजेक्ट को लेकर सर्वे भी करवाए गए हैं, जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से चार चांद लग सकते हैं.

जानकारी देते हुए फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर एवं जंजैहली के होटल व्यवसाई जितेंद्र कुमार ने कहा कि सिराज क्षेत्र सहित जंजैहली घाटी में टूरिज्म को लेकर अपार संभावनाएं हैं. जंजैहली और आस-पास के क्षेत्रों में हाल ही में बॉलीवुड की एक फिल्म के दो गानों की शूटिंग की गई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग के लिए एक अच्छा माहौल है और हर सुविधा उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: नाहन विधायक राजीव बिंदल ने सुनी जनसमस्याएं, बोले: बेहतर कार्य कर रही जयराम सरकार

Last Updated : Feb 2, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.