मंडी/जोगिंद्रनगरः पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पर मंगलवार सुबह मंडी से पालमपुर कूरियर लेकर जा रही जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जीप में सवार दो व्यक्ति घायल हुए है. हदसा मंडी जिला के जोगिंद्रनगर शहर से करीब चार किलोमीटर दूर गलू के पास हुआ.
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर तीखे मोड़ पर जीप चालक नियंत्रण खो बैठा जिस कारण जीप सड़क किनारे लुढ़क गई. राहत की बात यह रही कि जीप सवार व्यक्ति सुरक्षित हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे में घायल दोनों जीप सवारों की सहायता की.
जीप मालिक राजू बोहरा ने बताया कि वे कूरियर सामान लेकर जांलधर से हमीरपूर होते हुए पालमपुर की ओर जा रहे थे. मंगलवार सुबह अचानक यह हादसा हो गया. जिससे उन्हें हजारों रूपये का नुकसान पहुंचा है.
जीप में सवार जीप मालिक राजू निवासी गुलाब देवी रोड़ न्यू रतन नगर जालंधर ( पंजाब ) ने करीब 45 दिन पहले ही जीप खरीदी थी. वहीं, गाड़ी चालक की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी बलदेव नगर जालंधर के रहने वाले हैं, जो इस दुर्घटना में आंशिक तौर पर घायल हुआ है.
थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने जीप दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना से सबंधित साक्ष्य जुटाए है. मामले की छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ेंः कूड़ा, पानी के बिल माफ करवाने को लेकर नागरिक सभा ने एमसी ऑफिस के बाहर बोला हल्ला