सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मेडिकल कॉलेज बुधवार सुबह 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इन दो मौतों से प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 250 पहुंच गई है.
मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मरने वालों में हमीरपुर से रेफर किये गए बिलासपुर के 61 वर्षीय व्यक्ति और दूसरी मौत सुंदरनगर उपमंडल के डीनक की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल हैं. मृतक महिला को 11 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुंंदरनगर से कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था. महिला की हालत खराब होने पर देर रात उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन सुबह तक इसकी मौत हो गई.
वहीं, बिलासपुर के व्यक्ति को भी 12 अक्टूबर को पॉजिटिव आने के बाद नेरचौक लाया गया था. लेकिन ऑक्सीजन की कमी होने और सांस न ले पाने के चलते आज यानी बुधवार को इनकी मौत हो गई.
दोनों मौतों की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि नेरचौक मेडिकल कालेज में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला और पुरुष की मौत हो गई है. बता दें कि जिला मंडी में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 32 मौतें हो चुकी हैं.