मंडी: वल्लभ कॉलेज मंडी और इंग्लिश टीचर फोरम के सहयोग से गुरुवार को रिवर बैंक में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरूआत हो गई है. दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में अंग्रेजी भाषा में टेक्सट एंड इंटरप्रेटेशन विषय को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.
बता दें कि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश की पांच यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और शोधार्थी भाग ले रहे हैं. सभी प्रोफेसर और शोधार्थी अधिवेशन में शोध पत्र पढ़ेंगें. अधिवेशन में प्रो राणा नय्यर, दिप्ती गुप्ता, स्वराज राज, आरएल शर्मा मुख्य वक्ता रहेंगे.
इंग्लिश टीचर फोरम के सचिव जैनेश कपूर ने बताया कि अंग्रेजी, हिंदी सहित अन्य भाषाओं में प्राचीन ग्रंथों को अनुवाद में हम पढ़ते और पढ़ाते आ रहे हैं. उन्हीं के संदर्भ में आज विचार-विमर्श किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अधिवेशन में हमें ये तय करने में मदद मिलेगी कि रामायण या महाभारत को आज के संदर्भ में किस परिपेक्ष्य में देखा जा रहा है.
प्रतिभागी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में टेक्स्ट के अलग इंटरप्रेटेशन और इंटरप्रेट के बारे में अलग-अलग शोध पत्र पढ़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि टेक्स्ट को किस तरह इंटरप्रेट करते हुए आसान किया जाए, इस पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: चैत्र मेला को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, बाबा बालक नाथ मंदिर में इस दिन होगा आयोजन