मंडी : जिला के करसोग से संबध रखने वाली टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्रीतिका चौहान को दो अन्य लोगों के साथ मुंबई के वर्सोवा से गांजा के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार प्रीतिका चौहान तहसील करसोग के मूल माहूंनाग की रहने वाली हैं. उनके माता और पिता दोनों सरकारी नौकरी में हैं. प्रीतिका की शुरूआती पढ़ाई करसोग में ही सरकारी स्कूल से हुई है.
30 वर्षीय बीटेक डिग्री धारक प्रीतिका सीआईडी, सावधान इंडिया, देवो के देव महादेव, संकट मोचन महाबली हनुमान जैसे धारावाहिकों में काम करके अपनी पहचान बना चुकी है.
प्रीतिका ने फिल्म झमेला से अपने करियर की शुरुआत की थी. मायानगरी में कदम रखते ही प्रीतिका ने पूरे करसोग क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया था, लेकिन प्रीतिका की गांजा के साथ गिरफ्तारी की खबर से करसोग के लोग अब सकते में हैं.
बता दें कि सुशांत राजपूत की संदेहास्पद मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस तरह के नशे से जुड़े कनेक्शनों को खंगाल रहा है. इस दौरान कई बड़े-बड़े सितारे एनसीबी के हत्थे भी चढ़े हैं. इस कड़ी में प्रीतिका को मुंबई के वर्सोवा से 99 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. प्रीतिका की गिरफ्तारी की सूचना के बाद करसोग में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ये भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे पर कंगना का पलटवार, कहा खुद को ना समझो महाराष्ट्र का ठेकेदार