सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर रोहांडा के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिस कारण दोनों और जाम की स्थिति पैदा हो गई.
ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक ट्रक सुंदरनगर से खाद की सप्लाई लेकर करसोग जा रहा था. उसी दौरान रोहांडा के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिस कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई. सड़क पर जाम लगने से वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सड़क के दोनों ओर लगा जाम
जानकारी देते हुए रोहांडा के स्थानीय निवासी प्रकाश चंद ने बताया कि ट्रक खाद लेकर चंदन नगर से करसोग जा रहा था. उसी दौरान रोहांडा के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिस कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई.
मार्ग को किया जा रहा बहाल
वहीं, कारण वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा उन्होंने कहा कि ट्रक पलटने से किसी भी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. हादसे की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की. उन्होंने बताया कि सड़क पर ट्रक पलटने के कारण जाम लगा हुआ है. ट्रक हटा कर मार्ग को बहाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मुझे दुःख होता हैं, जिन्हें मैं राजनीति में लाया उन्होंने मेरा हाल भी नहीं पूछा: वीरभद्र सिंह