CM जयराम पर अग्निहोत्री का पलटवार, बोले: किसी की सहेलियों का नहीं है सरकारी हेलीकॉप्टर
हेलीकॉप्टर को लेकर चल रहे जुबानी तीरों के बीच आज (Mukesh Agnihotri on CM Jairam Thakur) मुकेश अग्निहोत्री ने अपने भाषण में सारी हदें पार कर दी. उन्होंने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर हेलीकॉप्टर मुकेश के टब्बर (परिवार) का नहीं है तो किसी की सहेलियों का भी नहीं है. मुकेश अग्निहोत्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने सीएम को बड़े कठोर शब्दों में चेतावनी दी कि अगर उनके परिवार यानी पत्नी और बच्चों पर जाओगे तो फिर सीएम को भी इस बात को याद रखना होगा कि उनके परिवार में भी दो बेटियां और एक पत्नी है. बात अगर बढ़ेगी तो दूर तक जाएगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज बुधवार को जिला किन्नौर में (CM Jairam Thakur in Kinnaur) राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले में कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर रोजाना कांग्रेस के एक नेता मुख्य मंत्री के हेलीकॉप्टर में दौरा करने पर बयानबाजी करते रहते हैं. जैसे वे कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घोड़ों पर सफर करते हों.
आनंदपुर साहिब में HRTC बस पर पथराव, पलटने से बाल-बाल बची बस
हमीरपुर डिपो की बस पर पंजाब के आनंदपुर साहिब में देर रात पथराव हुआ है. वहीं, ड्राइवर की होशियारी से यात्रियों से भरी (Stone pelting on HRTC bus in Anandpur Sahib) बस हादसे का शिकार होने से बच गई. पत्थराव से जहां बस में सफर कर रहे यात्री भी कुछ पल के लिए सहम गए थे. बस ड्राइवर ने घटनास्थल पर बस को नहीं रोका और करीब एक किलोमीटर उपरांत शहरी क्षेत्र में ब्रेक लगाई. पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल में नए मुख्य सूचना आयुक्त के नाम पर 25 जून को लग सकती है मुहर, पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल में नए मुख्य सूचना आयुक्त के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए हाइकोप पावर कमेटी की बैठक 25 जून को होगी. हिमाचल में नरेंद्र चौहान मुख्य सूचना आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इस पद के लिए राज्य सरकार के पास 40 से अधिक आवेदन आए हैं. अब 25 जून को नए सीआईसी के नाम पर मुहर लग सकती है.
जून महीने में हिमाचल में बर्फबारी, साच पास पर डेढ़ फीट हिमपात, वाहनों की आवाजाही पर असर
14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास (Snowfall at Saach Pass) दर्रे पर रुक-रुक कर हिमपात होने से परेशानी होने लगी है. बता दें कि सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल को देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं और यहां पर बर्फबारी का आनंद लेते हैं. पिछले दो तीन दिनों से उक्त साच पास दर्रे पर हिमपात होने से बीच बीच में वाहनों की आवाजाही पर इसका असर पड़ने लगा है. सबसे बड़ी मुश्किल यहां तब बढ़ जाती है जब यहां कोई भी नेटवर्क नहीं चलता है. ऐसे में बैरागढ़ के पास पुलिस की पोस्ट भी तैनात रहती है जो आने जाने वाले यात्रियों की जानकारी रखती है.
प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति गलत बयानबाजी उचित नहीं: प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह आज मंडी जिले के दौरे पर हैं और वे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर बैठक कर रही हैं. इस दौरान एक कांग्रेसी नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए हिटलर शब्द (Pratibha Singh on PM Modi) के इस्तेमाल को लेकर प्रतिभा सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर की. प्रतिभा सिंह ने कहा कि ऐसा किसने कहा है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
Heavy rain in Chamba: चंबा में बारिश ने मचाई तबाही, मलबे के नीचे दबी गाड़ियां
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बारिश कहर बन (Heavy rain in Chamba) कर बरसी है. कई क्षेत्रों में बारिश ने तबाही मचाई है. जिस कारण काफी नुकसान हुआ है. जिले के कुपड़ी गांव की बात करें तो यहां भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया जिसका सारा मलबा सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा. मलबे में दो वाहन पूरी तरह दब गए.
हमीरपुर जिले के टौणी देवी के री गांव के रहने वाले विपन ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा एचएएस की परीक्षा में चौथा रैंक हासिल किया है. नवोदय स्कूल के छात्र रहे विपन की (Vipan achieved 4 rank in HAS examination) उपलब्धि से क्षेत्र के लोग भी बेहद खुश हैं. वहीं, जब विपन से बात की तो उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने गुरुजनों और उन्हें हमेशा गाइड करने वाले उनके जीजा को दिया.
तार-तार सियासी संस्कार: चुनावी साल में चल रहे तीखे शब्द बाण, मर्यादा भूल रहे दिग्गज नेता
हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है और देश के अन्य राज्यों के मुकाबले यहां के राजनेता शालीन माने जाते हैं. इधर, चुनावी साल में हिमाचल में शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग जोरों पर है. बहुधा नेता एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करते हुए भावावेश में तीखे शब्दों का प्रयोग (Himachal leaders controversial statements) कर रहे हैं. इससे सियासी संस्कार तार-तार हो रहे हैं.
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के भडयाल में कांग्रेस के एक (Nav Sankalp Chintan Shivir in Bhadyal) दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक के सभी अध्यक्षों की रिपोर्ट मांगी. एक-एक करके जैसे ही ब्लॉक के अध्यक्ष अपनी रिपोर्ट कार्यक्रम में रखने लगे तो वहां पर मौजूद जनता ने खिसकना शुरू कर दिया. देखते ही देखते कार्यक्रम में पंडाल आधा हो गया और कुछ ही लोग वहां पर मौजूद रह गए.
ये भी पढ़ें: मंडी के युवाओं का कमाल: सोशल मीडिया की दूरी ने अभिषेक को दिलाया पहला स्थान, रश्मि बनी DSP