ETV Bharat / city

मंडी में बीच सड़क पर HRTC और नगर परिषद कर्मचारी आ गए आमने-सामने, जानिए फिर क्या हुआ - नगर निगम

जिला मुख्‍यालय के साथ लगते नेला गांव के लिए जाने वाले पैदल रास्ते पर बिछने वाली टाईलों के काम को एचआरटीसी के अधिकारियों ने रोकवा दिया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 3:26 PM IST

मंडी: जिला मुख्‍यालय के साथ लगते नेला गांव के लिए जाने वाले पैदल रास्ते पर बिछने वाली टाईलों के काम को एचआरटीसी के अधिकारियों ने रोकवा दिया है. ऐसे में एचआरटीसी और नगर परिषद एक बार फिर आमने-सामने खड़े हो गए हैं.

एचआरटीसी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि नगर परिषद तय रास्ते की वजह एचआरटीसी की जमीन पर बने रास्ते को चौड़ा करवा रही है. उन्होंने बताया कि इस बारे में नगर परिषद को दो महीने पहले पत्र लिखकर सूचित किया गया था, लेकिन ठेकेदार तय रास्ते से बाहर निगम की जमीन पर भी रास्ते को चौड़ा कराने का कार्य करवा रहा है.

नगर परिषद मंडी के ईओ बीआर नेगी ने बताया कि ये रास्ता 1994 का बना हुआ है और नगर परिषद इसे पक्का कराने का काम करवा रही है, ताकि पैदल चलने वालों को सहूलियत मिल सके. उन्होंने बताया कि मौके पर जो काम रूकवाया गया है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

सड़क निर्माण को लेकर आपस में बहसबाजी करते अधिकारी


ठेकेदार का आरोप है कि काम रुकवाने आए अधिकारियों ने मौके पर टाईलें उखाड़ दी, जिससे उसका नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि ये आम रास्ता लोगों के पैदल चलने का है और उसी आधार पर यहां टेंडर लगाया गया है, लेकिन काम पूरा नहीं कर पा रहा हैं. साथ ही इस बारे में नगर परिषद को भी अवगत करवा दिया है, जबकि एचआरटीसी को इस बारे में नगर परिषद से कोई लिखित में पत्राचार करती, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

मंडी: जिला मुख्‍यालय के साथ लगते नेला गांव के लिए जाने वाले पैदल रास्ते पर बिछने वाली टाईलों के काम को एचआरटीसी के अधिकारियों ने रोकवा दिया है. ऐसे में एचआरटीसी और नगर परिषद एक बार फिर आमने-सामने खड़े हो गए हैं.

एचआरटीसी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि नगर परिषद तय रास्ते की वजह एचआरटीसी की जमीन पर बने रास्ते को चौड़ा करवा रही है. उन्होंने बताया कि इस बारे में नगर परिषद को दो महीने पहले पत्र लिखकर सूचित किया गया था, लेकिन ठेकेदार तय रास्ते से बाहर निगम की जमीन पर भी रास्ते को चौड़ा कराने का कार्य करवा रहा है.

नगर परिषद मंडी के ईओ बीआर नेगी ने बताया कि ये रास्ता 1994 का बना हुआ है और नगर परिषद इसे पक्का कराने का काम करवा रही है, ताकि पैदल चलने वालों को सहूलियत मिल सके. उन्होंने बताया कि मौके पर जो काम रूकवाया गया है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

सड़क निर्माण को लेकर आपस में बहसबाजी करते अधिकारी


ठेकेदार का आरोप है कि काम रुकवाने आए अधिकारियों ने मौके पर टाईलें उखाड़ दी, जिससे उसका नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि ये आम रास्ता लोगों के पैदल चलने का है और उसी आधार पर यहां टेंडर लगाया गया है, लेकिन काम पूरा नहीं कर पा रहा हैं. साथ ही इस बारे में नगर परिषद को भी अवगत करवा दिया है, जबकि एचआरटीसी को इस बारे में नगर परिषद से कोई लिखित में पत्राचार करती, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

Intro:मंडी। जिला मुख्‍यालय के साथ लगते नेला गांव के लिए जाने वाले पैदल रास्ते पर बिछने वाली टाईलों के काम को एक बार फिर से रोक दिया गया है। एचआरटीसी के अधिकारियों ने मौके पर आकर इस काम को रूकवा दिया। इससे एचआरटीसी और नगर परिषद एक बार फिर आमने-सामने की स्थिति में आकर खड़े हो गए हैं। Body:एचआरटीसी के आरएम गोपाल शर्मा का कहना है कि जो तय रास्ता है नगर परिषद उससे बाहर एचआरटीसी की जमीन पर रास्ते को चौड़ा करके काम करवा रही है। इस बारे में नगर परिषद को दो महीने पहले भी पत्र लिखकर सूचित किया गया था और तय रास्ते पर ही काम करने का आग्रह किया गया था। लेकिन मौके पर जाकर पाया गया कि ठेकेदार तय रास्ते से बाहर निगम की जमीन पर भी रास्ते को चौड़ा करके कार्य कर रहा है। इसी बात का विरोध किया जा रहा है। वहीं नगर परिषद ने भी अपने अधिकारियों को मौके पर भेजा और स्थिति का जायजा लिया। नगर परिषद मंडी के ईओ बीआर नेगी का कहना है कि यह रास्ता 1994 का बना हुआ है और नगर परिषद इसे पक्का करवाने का काम करवा रही है ताकि पैदल चलने वालों को इसकी सहूलियत मिल सके। मौके पर जो काम रूकवाया गया है उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Conclusion:उधर काम कर रहे ठेकेदार का आरोप है कि काम रूकवाने आए अधिकारियों ने मौके पर टाईलें उखाड़ दी जिससे उसका नुकसान हुआ है। ठेकेदार मंजीत का कहना है कि यह आम रास्ता लोगों के पैदल चलने का है और उसी आधार पर यहां टैंडर लगा है लेकिन अब मेरे काम को रोका जा रहा है जिससे हम काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं। एचआरटीसी के दर्जनभर कर्मचारी आज दोपहर को आए और काम जबरन रोक दिया है जिससे काम नहीं हो पा रहा है। इस बारे नगर परिषद को भी अवगत करवा दिया है जबकि एच.आर.टी.सी. को चाहिए था कि इस बारे नगर परिषद से कोई लिखित में पत्राचार करती लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.