सुंदरनगर/मंडीः चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के सलापड़ में एक कार और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में चार पर्यटक घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर में दाखिल करवाया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार यूपी से मनाली की ओर जा रहा टेंपो की विपरित दिशा से आ रही कार के साथ सलापड़ में भिड़ंत हो गई. दोनों में जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में चार पर्यटक घायल हो गए.
चारों घायल को ले जाने वाली एम्बुलेंस मौके पर करीब एक घंटा लेट पहुंची. उससे पहले ही चारों घायल पर्यटकों को सुंदरनगर सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए निजी वाहन की मदद से पहुंचाया गया है.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टेंपो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंचे सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर और अन्य कर्मियों ने घायलों को सुंदरनगर हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था की, साथ ही एनएच-21 पर दोनों तरफ लगे जाम को भी खुलवाया गया. वहीं, टेंपो चालक भी हादसे के कुछ समय बाद पुलिस के समक्ष पेश हो गया.
मामले की की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए सुंदरनगर सिविल अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस ने टेंपो ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- तत्तापानी के पास कार और ऑटो में टक्कर, तीन महिलाएं घायल
ये भी पढ़ें- कुल्लू में भांग के 1 लाख पौधे बरामद, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार