ETV Bharat / city

चंडीगढ़-मनाली NH-21 पर कार और टेंपो की भिड़ंत, चार पर्यटक घायल - कार और टेंपो की जोरदार टक्कर

सुंदरनगर के सलापड़ में चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर एक कार और टेंपो की भिड़ंत में चार पर्यटक घायल हो गए हैं. मामले की की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए सुंदरनगर सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है. इस मामले में जांच जारी है.

car clashed in mandi
car clashed in mandi
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:11 PM IST

सुंदरनगर/मंडीः चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के सलापड़ में एक कार और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में चार पर्यटक घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर में दाखिल करवाया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार यूपी से मनाली की ओर जा रहा टेंपो की विपरित दिशा से आ रही कार के साथ सलापड़ में भिड़ंत हो गई. दोनों में जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में चार पर्यटक घायल हो गए.

car clashed in mandi
हादसे के बाद नेशनल हाईवे को बहाल करते हुए पुलिस

चारों घायल को ले जाने वाली एम्बुलेंस मौके पर करीब एक घंटा लेट पहुंची. उससे पहले ही चारों घायल पर्यटकों को सुंदरनगर सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए निजी वाहन की मदद से पहुंचाया गया है.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टेंपो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंचे सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर और अन्य कर्मियों ने घायलों को सुंदरनगर हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था की, साथ ही एनएच-21 पर दोनों तरफ लगे जाम को भी खुलवाया गया. वहीं, टेंपो चालक भी हादसे के कुछ समय बाद पुलिस के समक्ष पेश हो गया.

मामले की की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए सुंदरनगर सिविल अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस ने टेंपो ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- तत्तापानी के पास कार और ऑटो में टक्कर, तीन महिलाएं घायल

ये भी पढ़ें- कुल्लू में भांग के 1 लाख पौधे बरामद, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सुंदरनगर/मंडीः चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के सलापड़ में एक कार और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में चार पर्यटक घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर में दाखिल करवाया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार यूपी से मनाली की ओर जा रहा टेंपो की विपरित दिशा से आ रही कार के साथ सलापड़ में भिड़ंत हो गई. दोनों में जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में चार पर्यटक घायल हो गए.

car clashed in mandi
हादसे के बाद नेशनल हाईवे को बहाल करते हुए पुलिस

चारों घायल को ले जाने वाली एम्बुलेंस मौके पर करीब एक घंटा लेट पहुंची. उससे पहले ही चारों घायल पर्यटकों को सुंदरनगर सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए निजी वाहन की मदद से पहुंचाया गया है.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टेंपो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंचे सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर और अन्य कर्मियों ने घायलों को सुंदरनगर हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था की, साथ ही एनएच-21 पर दोनों तरफ लगे जाम को भी खुलवाया गया. वहीं, टेंपो चालक भी हादसे के कुछ समय बाद पुलिस के समक्ष पेश हो गया.

मामले की की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए सुंदरनगर सिविल अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस ने टेंपो ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- तत्तापानी के पास कार और ऑटो में टक्कर, तीन महिलाएं घायल

ये भी पढ़ें- कुल्लू में भांग के 1 लाख पौधे बरामद, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.