ETV Bharat / city

डुमट बैहली पंचायत में जागरूकता शिविर, IPR विभाग ने नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की दी जानकारी - Sangal music group Gulad Artists

प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं इन योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र (Sundarnagar IPR Department aware people) की अति दुर्गम पंचायत डुमट बैहली के कमांद गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नुक्कड़ नाटक व लोकगीत के माध्यम से गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

Sundarnagar IPR Departmen
सुंदर नगर आईपीआर विभाग
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 4:28 PM IST

सुंदरनगर: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम पंचायत डुमट बैहली के कमांद गांव में शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयेजन किया गया. कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Sundarnagar IPR Department aware people) के सांगल म्यूजिक ग्रुप गुलाड कलाकारों (Sangal music group Gulad Artists) द्वारा नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से गांव के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया.

यह कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंमाद में आयोजित किया (ipr department in Kamand Village) गया था. जिसमें पाठशाला कंमाद के प्रधानाचार्य अक्षय राणा, ग्राम पंचायत प्रधान प्रवीन चौहान, पंचायत समिति सदस्य हेम चंद मौजूद रहें. इस अवसर पर गांव के लोगों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हर घर नल योजना, हर खेत को पानी योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री हेल्थ केयर योजना, हिम केयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना और जनमंच की जानकारी दी

इस कार्यक्रम में सांगल म्यूजिक ग्रुप गुलाड के विभिन्न कलाकार रणजीत कुमार, धनश्याम पाहाड़िया, शेर सिंह, हेम राज, महेंद्र कुमार, हितेश कुमार, निहाल सिंह, गिरीराज, नेहा, पुनम द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर किन्नौर विधायक ने साधा निशाना, जिले में चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ भेदभाव करने के लगाए आरोप

सुंदरनगर: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम पंचायत डुमट बैहली के कमांद गांव में शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयेजन किया गया. कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Sundarnagar IPR Department aware people) के सांगल म्यूजिक ग्रुप गुलाड कलाकारों (Sangal music group Gulad Artists) द्वारा नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से गांव के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया.

यह कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंमाद में आयोजित किया (ipr department in Kamand Village) गया था. जिसमें पाठशाला कंमाद के प्रधानाचार्य अक्षय राणा, ग्राम पंचायत प्रधान प्रवीन चौहान, पंचायत समिति सदस्य हेम चंद मौजूद रहें. इस अवसर पर गांव के लोगों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हर घर नल योजना, हर खेत को पानी योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री हेल्थ केयर योजना, हिम केयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना और जनमंच की जानकारी दी

इस कार्यक्रम में सांगल म्यूजिक ग्रुप गुलाड के विभिन्न कलाकार रणजीत कुमार, धनश्याम पाहाड़िया, शेर सिंह, हेम राज, महेंद्र कुमार, हितेश कुमार, निहाल सिंह, गिरीराज, नेहा, पुनम द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर किन्नौर विधायक ने साधा निशाना, जिले में चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ भेदभाव करने के लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.