ETV Bharat / city

मंडी में राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आगाज, 6 जिलों के 120 प्रतिभागी ले रहे भाग

जिला मंडी में शनिवार को पेंचक सिलाट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा द्वितीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट की दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 2 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन भीमा काली मंदिर परिसर में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

State level Penchak Silat martial arts competition started in Mandi
फोटो.
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 3:59 PM IST

मंडी: पेंचक सिलाट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा मंडी में द्वितीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट की दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसीटूडीसी मंडी संजय कुमार ने किया. 2 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन भीमा काली मंदिर परिसर में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

वहीं, इस मौके पर एसीटूडीसी संजय कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाना सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुई ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है,वही खेले बौद्धिक विकास में भी सहायक होती है. इस मौके पर उन्होंने सभी युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और नशे से दूर रहने की अपील की.

इस मौके पर पेंचक सिलाट एसोसिएशन प्रदेश महासचिव जोगिंदर सिंह आजाद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्री 10 वर्ग, सब जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के मुकाबले करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को चयन पेचंक सिलाट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, बंगाणा में 20.32 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार

मंडी: पेंचक सिलाट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा मंडी में द्वितीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट की दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसीटूडीसी मंडी संजय कुमार ने किया. 2 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन भीमा काली मंदिर परिसर में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

वहीं, इस मौके पर एसीटूडीसी संजय कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाना सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुई ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है,वही खेले बौद्धिक विकास में भी सहायक होती है. इस मौके पर उन्होंने सभी युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और नशे से दूर रहने की अपील की.

इस मौके पर पेंचक सिलाट एसोसिएशन प्रदेश महासचिव जोगिंदर सिंह आजाद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्री 10 वर्ग, सब जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के मुकाबले करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को चयन पेचंक सिलाट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, बंगाणा में 20.32 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार

Last Updated : Sep 11, 2021, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.