मंडीः जिला मंडी में शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बलवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला भर में पाठशाला प्रबंधन समितियों के तहत नियुक्त विशेष अनुदेशकों की रिव्यू बैठक का आयोजन किया गया.
इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी बलवीर भारद्वाज ने बताया कि बैठक में सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि जिला भर में प्री नर्सरी से बारहवीं तक के दिव्यांगों की पहचान सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए जिला भर के खंडों में सर्वे किया जाएगा.
समग्र शिक्षा जिला परियोजना अधिकारी बलवीर भारद्वाज ने बताया कि सर्वे के लिए खंड स्तरीय समिति का गठन किया जाना निर्धारित किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा खंड, विशेष अनुदेशक, खंड स्त्रोत समन्वयक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक आंगनवाड़ी अथवा पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों की भी मदद ली जाएगी.
सर्वे के दौरान जिला भर के दिव्यांगों के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भरसक प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिला भर के दिव्यांगों के यूडीआईडी का कोड जर्नेट किए जा चुके हैं. इसके अलावा छूटे हुए दिव्यांगों के कोड जनरेट किए जाएंगे ताकि उक्त दिव्यांगों के संबंध में संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन अपडेट की जा सके.
वहीं, जिला परियोजना अधिकारी ने समग्र शिक्षा द्वारा प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि जिला भर में दिव्यांगों की पहचान किए जाने वाले सर्वे में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें ताकि जिला भर में कोई भी दिव्यांग हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों लाभ दिया जा सके.
ये भी पढ़ें- सालाना 10 लाख का पैकेज ले रहा जेल में बंद कैदी, डिजाइन किए कई सॉफ्टवेयर
ये भी पढ़ें- प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक JIO TV से भी होगी पढ़ाई, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया शुभारंभ