ETV Bharat / city

धर्मपुर के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित हुआ SOS एग्जाम, कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखा गया ख्याल - himachal SOS exam news

हिमाचल में एसओएस की परीक्षा भी शुरू हो गई है. इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर को एसओएस का सैंटर में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा हुईं. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का भी ख्याल रखा गया.

SOS exam held in dharampur
SOS exam held in dharampur
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:59 PM IST

धर्मपुर/मंडीः करोना संकट के बीच प्रदेश में एसओएस की परीक्षा भी शुरू हो गई है. मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर को एसओएस का सैंटर बनाया गया है. यहां 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा हो रही है और पाठशाला में परीक्षा करवाने के लिए पूरे इंतजाम स्कूल प्रशासन की ओर से किए गए हैं.

स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि स्कूल को सेनिटाइज किया गया है और परीक्षा समाप्त होने के बाद एक बार फिर स्कूल को सेनिटाइज किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए बच्चों को परीक्षा केन्द्र भेजा जा गया.

उन्होंने कहा कि बच्चों को थर्मल स्कैनर से स्कैन करके ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के दौरान मुंह में मास्क लगाना अनिवार्य है और अगर फिर भी कोई बच्चा बगैर मास्क के आता है तो उसे पाठशाला की ओर से मास्क दिया जाएगा. वहीं, बच्चों के हाथों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.

स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में ली जा रही है. बिजली चली जाती है तो फिर उसके लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चा बीमार है या फिर कंटेनमेंट जोन से आया है तो फिर उसके लिए अलग बैठने का प्रबंध किया गया है.

ये भी पढे़ं- CITU ने किया विधानसभा का घेराव, मांगें न मानने पर दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

ये भी पढ़ें- खुद को बताया पेटीएम कर्मचारी...एप डाउनलोड करवाकर खाते से उड़ाए 84 हजार

धर्मपुर/मंडीः करोना संकट के बीच प्रदेश में एसओएस की परीक्षा भी शुरू हो गई है. मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर को एसओएस का सैंटर बनाया गया है. यहां 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा हो रही है और पाठशाला में परीक्षा करवाने के लिए पूरे इंतजाम स्कूल प्रशासन की ओर से किए गए हैं.

स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि स्कूल को सेनिटाइज किया गया है और परीक्षा समाप्त होने के बाद एक बार फिर स्कूल को सेनिटाइज किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए बच्चों को परीक्षा केन्द्र भेजा जा गया.

उन्होंने कहा कि बच्चों को थर्मल स्कैनर से स्कैन करके ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के दौरान मुंह में मास्क लगाना अनिवार्य है और अगर फिर भी कोई बच्चा बगैर मास्क के आता है तो उसे पाठशाला की ओर से मास्क दिया जाएगा. वहीं, बच्चों के हाथों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.

स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में ली जा रही है. बिजली चली जाती है तो फिर उसके लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चा बीमार है या फिर कंटेनमेंट जोन से आया है तो फिर उसके लिए अलग बैठने का प्रबंध किया गया है.

ये भी पढे़ं- CITU ने किया विधानसभा का घेराव, मांगें न मानने पर दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

ये भी पढ़ें- खुद को बताया पेटीएम कर्मचारी...एप डाउनलोड करवाकर खाते से उड़ाए 84 हजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.