ETV Bharat / city

करसोग में वाया शेवग बस सेवा 19 महीने से बंद, कई गांव के ग्रामीणों में भारी रोष - Shevag bus service in Karsog

करसोग डिपो के तहत वाया शेवग बस पिछले करीब 19 महीने से बंद (Shevag bus service in Karsog ) है. इस रूट पर बस सेवा बहाल (hrtc bus service in mandi) नहीं होने के कारण आए दिन कई गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. फरवरी 2021 से शेवग सहित शरन, चसी व दलोट गांव की जनता काफी परेशान है. ऐसे में स्थानीय लोगों में भारी रोष है.

करसोग में वाया शेवग बस सेवा 19 महीने से बंद
करसोग में वाया शेवग बस सेवा 19 महीने से बंद
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:46 PM IST

करसोग: हिमाचल के मंडी जिले के करसोग में परिवहन निगम की लापरवाही सरकार के मिशन रिपीट के दावे पर भारी पड़ सकती है. यहां करसोग डिपो के तहत वाया शेवग बस पिछले करीब 19 महीने से बंद (Shevag bus service in Karsog ) है. इस रूट पर लगातार पांच साल तक बस भेजने के बाद फरवरी 2021 में अचानक सेवा बंद कर दी. ऐसे में परिवहन निगम की इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है.

बता दें सरकार के आदेशों के बाद परिवहन निगम (hrtc bus service in mandi) ने करसोग से परलोग जाने वाली बस सेवा को वाया शेवग होकर भेजने के निर्देश जारी किए थे. चार साल चलाने के बाद इस रूट से करसोग-परसोग बस को हटाकर इसकी जगह रौड़ीधार बस को वाया शेवग होकर भेजने के आदेश जारी किए गए, लेकिन करीब डेढ़ साल से रौड़ीधार बस को भी शेवग से हटाकर अब वाया जस्सल होकर भेजा जा रहा है. ऐसे फरवरी 2021 से शेवग सहित शरन, चसी व दलोट गांव की जनता काफी परेशान है. स्थानीय जनता इस मामले को कई बार परिवहन निगम के ध्यान में ला चुकी है, लेकिन लोगों की समस्या का अभी तक कोई समाधान हुआ है.

वहीं, इस मामले में नोडल युवक मंडल सांवीधार के प्रधान राजेश शर्मा का कहना है कि परिवहन निगम ने पांच साल तक चलाने के बाद वाया शेवग बस को बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि सड़क की हालत सही होने पर भी फरवरी 2021 से वाया शेवग बस नहीं भेजी जा रही है. इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सरकार ने बस योग्य सड़क बनाने पर लाखों रुपए खर्च किए हैं. जिसका अब जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा है. करसोग डिपो के आरएम पीयूष शर्मा का कहना है कि अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त हैं, लेकिन इसके बाद तुरंत प्रभाव से इस बारे में रिपोर्ट मांगी जाएगी.

ये भी पढ़ें: करसोग से माहुंनाग वाया कांडा बस सेवा शुरू, लोगों के साथ विधायक ने भी किया बस में सफर

करसोग: हिमाचल के मंडी जिले के करसोग में परिवहन निगम की लापरवाही सरकार के मिशन रिपीट के दावे पर भारी पड़ सकती है. यहां करसोग डिपो के तहत वाया शेवग बस पिछले करीब 19 महीने से बंद (Shevag bus service in Karsog ) है. इस रूट पर लगातार पांच साल तक बस भेजने के बाद फरवरी 2021 में अचानक सेवा बंद कर दी. ऐसे में परिवहन निगम की इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है.

बता दें सरकार के आदेशों के बाद परिवहन निगम (hrtc bus service in mandi) ने करसोग से परलोग जाने वाली बस सेवा को वाया शेवग होकर भेजने के निर्देश जारी किए थे. चार साल चलाने के बाद इस रूट से करसोग-परसोग बस को हटाकर इसकी जगह रौड़ीधार बस को वाया शेवग होकर भेजने के आदेश जारी किए गए, लेकिन करीब डेढ़ साल से रौड़ीधार बस को भी शेवग से हटाकर अब वाया जस्सल होकर भेजा जा रहा है. ऐसे फरवरी 2021 से शेवग सहित शरन, चसी व दलोट गांव की जनता काफी परेशान है. स्थानीय जनता इस मामले को कई बार परिवहन निगम के ध्यान में ला चुकी है, लेकिन लोगों की समस्या का अभी तक कोई समाधान हुआ है.

वहीं, इस मामले में नोडल युवक मंडल सांवीधार के प्रधान राजेश शर्मा का कहना है कि परिवहन निगम ने पांच साल तक चलाने के बाद वाया शेवग बस को बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि सड़क की हालत सही होने पर भी फरवरी 2021 से वाया शेवग बस नहीं भेजी जा रही है. इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सरकार ने बस योग्य सड़क बनाने पर लाखों रुपए खर्च किए हैं. जिसका अब जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा है. करसोग डिपो के आरएम पीयूष शर्मा का कहना है कि अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त हैं, लेकिन इसके बाद तुरंत प्रभाव से इस बारे में रिपोर्ट मांगी जाएगी.

ये भी पढ़ें: करसोग से माहुंनाग वाया कांडा बस सेवा शुरू, लोगों के साथ विधायक ने भी किया बस में सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.