ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा के रंग में रंगा सुंदरनगर, अष्टमी पर हुई बंगाल की संधि पूजा - Bengali Sandhi Durga Puja in mandi

आज शारदीय नवरात्रि पर माता सिद्धिदात्री की पूजा कर लोग खुशहाली का वरदान मांग रहे (Shardiya Navratri 2022 )हैं. वहीं, सुंदरनगर भी दुर्गा पूजा के रंग में रंगा हुआ है. यहां अष्टमी को बंगाल की संधि पूजा विधि-विधान से बंगाल के पंडित शैलेन मुखर्जी ने कराई. 40 साल पहले पहाड़ी और बंगाली संस्कृति के संगम की शुरुआत तत्कालीन उपायुक्त बासु चटर्जी ने कराई थी. (Bengali Durga Puja in Sundernagar)

दुर्गा पूजा का स्वरूप
दुर्गा पूजा का स्वरूप
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 9:22 AM IST

सुंदरनगर: शारदीय नवरात्रि का आज अंतिम दिन है. आज मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की पूजा -अर्चना हिमाचल सहित पूरे देश में की जा रही है. पिछले कल यानि सोमवार रात को सुंदरनगर में पश्चिम बंगाल की तर्ज पर शंख ध्वनि के साथ दुर्गा माता की संधि पूजा विधि -विधान से की गई. सुंदरनगर में पिछले 40 वर्षों से दुर्गा पूजा धूमधाम से की जा रही है. शारदीय नवरात्रि के दौरान यहां पर पहाड़ी और बंगाली संस्कृति का संगम लोगों को आकर्षित करता है. (Shardiya Navratri 2022 )

1982 में हुई शुरुआत: बता दें कि वर्ष 1982 में बंगाल से रहने वाले तत्कालीन मंडी जिले के उपायुक्त बासु चटर्जी ने इस बंगाली परंपरा को सुंदरनगर में शुरू किया था. सुंदरनगर में बंगाली समुदाय के अधिकारी और कर्मचारी अधिक संख्या में मौजूद होने के कारण दुर्गा पूजा उत्सव को शुरू किया गया था. समय के साथ इन लोगों के स्थानांतरण और सुंदरनगर से वापस अपने घर लौट जाने के कारण दुर्गा पूजा का जिम्मा अब स्थानीय महिला समूह और बच्चों के ग्रपु बखूबी निभा रहे हैं. (Former Deputy Commissioner of Mandi Basu Chatterjee)

सुंदरनगर में बंगाल की संधि पूजा

बंगाल के पंडित कराते पूजा: दुर्गा उत्सव के दौरान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदनपुर क्षेत्र से संबंधित पंडित शैलेन मुखर्जी बंगाली पद्वति से यहां पर पूजा- अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान बंगाली रीति रिवाजों के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति स्थापना, संधि पूजा, भोग, सिंदूर खेला सहित मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है.(Maa Durga Puja in Sundernagar)

संधि पूजा का आकर्षण: दुर्गा पूजा के दौरान सबसे अधिक आकर्षण संधि पूजा का होता है. शारदीय नवरात्रि के दौरान अष्टमी के समाप्त होने से 24 मिनट पहले और नवमी शुरू होने के बाद 24 मिनट इस पूजा का आयोजन किया जाता है. दुर्गा पूजा के दौरान कुल 48 मिनट तक चलने वाली इस विशेष पूजन विधि का महत्व माता दुर्गा का चामुंडा रूप धारण कर रक्तबीज राक्षस का संहार करने से है. इस दौरान दुर्गा माता का एक ही रंग के 108 पुष्पों के साथ विशेष पूजन और श्रद्धालुओं द्वारा संधि पूजा पर 108 दीए जलाए जलाए जाते है.(Bengali Sandhi Durga Puja in mandi)

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन भक्तों को सिद्धि प्रदान करेगी मां सिद्धिदात्री

सुंदरनगर: शारदीय नवरात्रि का आज अंतिम दिन है. आज मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की पूजा -अर्चना हिमाचल सहित पूरे देश में की जा रही है. पिछले कल यानि सोमवार रात को सुंदरनगर में पश्चिम बंगाल की तर्ज पर शंख ध्वनि के साथ दुर्गा माता की संधि पूजा विधि -विधान से की गई. सुंदरनगर में पिछले 40 वर्षों से दुर्गा पूजा धूमधाम से की जा रही है. शारदीय नवरात्रि के दौरान यहां पर पहाड़ी और बंगाली संस्कृति का संगम लोगों को आकर्षित करता है. (Shardiya Navratri 2022 )

1982 में हुई शुरुआत: बता दें कि वर्ष 1982 में बंगाल से रहने वाले तत्कालीन मंडी जिले के उपायुक्त बासु चटर्जी ने इस बंगाली परंपरा को सुंदरनगर में शुरू किया था. सुंदरनगर में बंगाली समुदाय के अधिकारी और कर्मचारी अधिक संख्या में मौजूद होने के कारण दुर्गा पूजा उत्सव को शुरू किया गया था. समय के साथ इन लोगों के स्थानांतरण और सुंदरनगर से वापस अपने घर लौट जाने के कारण दुर्गा पूजा का जिम्मा अब स्थानीय महिला समूह और बच्चों के ग्रपु बखूबी निभा रहे हैं. (Former Deputy Commissioner of Mandi Basu Chatterjee)

सुंदरनगर में बंगाल की संधि पूजा

बंगाल के पंडित कराते पूजा: दुर्गा उत्सव के दौरान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदनपुर क्षेत्र से संबंधित पंडित शैलेन मुखर्जी बंगाली पद्वति से यहां पर पूजा- अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान बंगाली रीति रिवाजों के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति स्थापना, संधि पूजा, भोग, सिंदूर खेला सहित मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है.(Maa Durga Puja in Sundernagar)

संधि पूजा का आकर्षण: दुर्गा पूजा के दौरान सबसे अधिक आकर्षण संधि पूजा का होता है. शारदीय नवरात्रि के दौरान अष्टमी के समाप्त होने से 24 मिनट पहले और नवमी शुरू होने के बाद 24 मिनट इस पूजा का आयोजन किया जाता है. दुर्गा पूजा के दौरान कुल 48 मिनट तक चलने वाली इस विशेष पूजन विधि का महत्व माता दुर्गा का चामुंडा रूप धारण कर रक्तबीज राक्षस का संहार करने से है. इस दौरान दुर्गा माता का एक ही रंग के 108 पुष्पों के साथ विशेष पूजन और श्रद्धालुओं द्वारा संधि पूजा पर 108 दीए जलाए जलाए जाते है.(Bengali Sandhi Durga Puja in mandi)

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन भक्तों को सिद्धि प्रदान करेगी मां सिद्धिदात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.