मंडी: पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश से आफत का दौर जारी है, मंडी जिला में पार्किंग का डंगा गिरने से छह लग्जरी गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं. वहीं, भारी बारिश के चलते मंडी-पंडोह रोड पर 7 मील और 4 मील के पास बार बार लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-21 पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. सड़क से मलबा हटाकर नेशनल हाइवे को बहाल करने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 5 मंगवाई में नामधारी संगत ट्रस्ट की पार्किंग का डंगा रात करीब 2:30 गिर गया, जिसे 6 गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गईं. सिटी पुलिस चौकी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. नामधारी संगठन ट्रस्ट के सदस्य हरमिंदर सिंह टाइगर ने बताया कि 13 वर्ष पहले यह डंगा लगाया गया था, जोकि बीती रात को भारी बारिश के चलते गिर गया. उन्होंने बताया कि पार्किंग का डंगा गिरने से करीब ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है.
वहीं, जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. डीसी अरिंदम चौधरी ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें. जोखिम भरे इलाकों में जाने से परहेज करें. किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष नंबर पर 01905-226201,202,203,204 अथवा टोल फ्री 1077 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमंडल में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए 221 लोगों को घाटी से बाहर निकालने के लिए प्रदेश सरकार से हेलीकॉप्टर की मदद मांगी गई है. हेलीकॉप्टर से प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं और बच्चों का रेस्क्यू किया जाएगा. शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम खराब बना हुआ है. जगह-जगह हो रहे लैंडस्लाइड की वजह से कई नेशनल हाइवे बंद हो गए.
ये भी पढ़ें: सिरमौर: NH-707 पर भारी भूस्खलन, सड़क का एक हिस्सा खाई में तब्दील