ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से सातवीं मौत, जिला कांगड़ा के व्यक्ति ने तोड़ा दम - हिमाचल में कोरोना संक्रमण

प्रदेश में गुरूवार को कोरोना वायरस के कारण सातवीं मौत हुई है. कांगड़ा जिला के व्यक्ति ने नेरनौक मेडिकल कॉलेज मंडी में दम तोड़ा दिया. साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 807 हो गया है. हिमाचल में कोरोना वायरस से 468 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं और अभी 319 सक्रिय मामले हैं.

person died due to corona
person died due to corona
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:03 PM IST

मंडीः कोरोना वायरस से हिमाचल में सातवीं मौत हो गई है. भवारना तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के 52 साल के कोरोना पॉजिटिव ने गुरुवार को नेरनौक मेडिकल कॉलेज मंडी में दम तोड़ दिया. मृतक को 23 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था.

मृतक किडनी और डायबिटीज का रोगी था. गुरुवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे वेंटीलेटर में रखा गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति 20 जून को जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल किया गया था. जहां पर इसका कोरोना को लेकर सैंपल लिया गया.

23 जून को व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया और इसी दिन व्यक्ति को धर्मशाला जोनल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक एंबुलेंस से लाया गया. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कोरोना से व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है.

उधर, हमीपुर में गुरुवार को कोरोना का एक और मामला आया है. इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 807 हो गया है. हिमाचल में कोरोना वायरस से 468 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं.

प्रदेश में अभी 319 सक्रिय मामले हैं और 11 राज्य के बाहर चले गए हैं. वहीं, सात लोगों ने अब तक इस महामारी से प्रदेश में जान गवां दी है. गुरूवार को प्रदेश में 34 मरीज ठीक हो गए हैं. इनमें तीन शिमला, 14 ऊना, सोलन 11, हमीपुर के तीन, कांगड़ा दो, मंडी एक मरीज ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें- डॉ. राजीव बिंदल ने ताजा की आपातकाल की यादें, कहा- 25 जून 1975 का दिन देश के इतिहास का काला दिन

ये भी पढ़ें- MLA राकेश सिंघा ने क्यारी जंगल में वन माफिया के राज का लगाया आरोप, दी ये चेतावनी

मंडीः कोरोना वायरस से हिमाचल में सातवीं मौत हो गई है. भवारना तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के 52 साल के कोरोना पॉजिटिव ने गुरुवार को नेरनौक मेडिकल कॉलेज मंडी में दम तोड़ दिया. मृतक को 23 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था.

मृतक किडनी और डायबिटीज का रोगी था. गुरुवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे वेंटीलेटर में रखा गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति 20 जून को जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल किया गया था. जहां पर इसका कोरोना को लेकर सैंपल लिया गया.

23 जून को व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया और इसी दिन व्यक्ति को धर्मशाला जोनल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक एंबुलेंस से लाया गया. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कोरोना से व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है.

उधर, हमीपुर में गुरुवार को कोरोना का एक और मामला आया है. इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 807 हो गया है. हिमाचल में कोरोना वायरस से 468 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं.

प्रदेश में अभी 319 सक्रिय मामले हैं और 11 राज्य के बाहर चले गए हैं. वहीं, सात लोगों ने अब तक इस महामारी से प्रदेश में जान गवां दी है. गुरूवार को प्रदेश में 34 मरीज ठीक हो गए हैं. इनमें तीन शिमला, 14 ऊना, सोलन 11, हमीपुर के तीन, कांगड़ा दो, मंडी एक मरीज ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें- डॉ. राजीव बिंदल ने ताजा की आपातकाल की यादें, कहा- 25 जून 1975 का दिन देश के इतिहास का काला दिन

ये भी पढ़ें- MLA राकेश सिंघा ने क्यारी जंगल में वन माफिया के राज का लगाया आरोप, दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.