मंडी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगतराम व्यास को राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन का प्रदेश सचिव नियुक्त करने पर करसोग के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. रविवार को तत्तापानी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगतराम व्यास का भव्य स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं ने भगतराम व्यास को राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर संगठन प्रमुख दीपक राठौर और महासचिव कपिल शर्मा का आभार प्रकट किया है.
भगतराम व्यास ने मई 2016 में हिमाचल प्रदेश वित्त विभाग में सेवाएं दी, उसके बाद साल 2017 में आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव जीतने में सफलता हासिल नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
ये भी पढ़ें:ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष ने छात्रों को दिए टिप्स
भगतराम व्यास ने कहा कि वो संगठन के लिए पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी की प्रगति के लिए काम करेंगे. उन्होंने ने कहा कि जो भी सांप्रदायिक ताकतें देश को धर्म, जाति और क्षेत्रवाद के आधार पर बांटने का प्रयास करेंगी उनको परास्त करने का प्रयास किया जाएगा.