सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं. यही कारण है कि वे घर के बाहर खड़े वाहनों को भी दिनदहाड़े चोरी करने से बाज नहीं आ रहे. जिसके चलते लोगों में अपने वाहनों को खोने का डर पैदा हो गया है.
ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत छातर गांव में एक व्यक्ति की उस के रिश्तेदार के घर के बाहर से स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है. वहीं, चोरी की वारदात घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई है. जिससे प्रतीत हो रहा है कि कोई शख्स मौके से स्कूटी को भगा कर ले गया है. जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाना सुंदरनगर को दे दी है.
वहीं, पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए पीड़ित संजय कुमार पुत्र टेकचंद गांव छातर ने बताया कि मंगलवार सुबह वह गांव में ही अपने रिश्तेदार के घर गया था. उसी दौरान उसने घर के बाहर एचपी 31बी 3698 स्कूटी को खड़ा किया और घर के अंदर चला गया. वह वापस आया तो घर के बाहर से स्कूटी गायब थी.
वहीं, जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पता चला कि किसी अज्ञात शख्स द्वारा घर के बाहर से स्कूटी चोरी कर ली गई है. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि जिस व्यक्ति ने उसकी स्कूटी को चुराया है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है और मामले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि चोर को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, युवाओं के लिए खुले रोजगार के द्वार