सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत भौर में सरस्वती महिला मंडल हलेल की महिलाओं ने वार्ड नंबर 5 में एक रैली का आयोजन किया. रैली के माध्यम से महिलाएं ग्रामीणों को घर-घर जाकर नशे के प्रति जागरूक कर रही हैं. रैली में महिलाओं ने अभिभावकों से बच्चों को नशे से रखने का आग्रह किया गया.
बता दें कि मंडी जिला ड्रग्स से प्रभावित जिलों में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सर्वे में शामिल हुआ है, जिसके बाद जिला प्रशासन नशे को खत्म करने के लिए कई प्रयास कर रहा है. भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की वॉलंटियर कुसुम ने कहा कि उपायुक्त मंडी के दिशा निर्देश अनुसार मंडी जिला को नशा मुक्त करने के लिए लोगों को गांव-गांव में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कुसुम ने कहा कि इस अभियान में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित आम जनता सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि बच्चों का पूरा ध्यान रखें ताकि वह नशे के दलदल में न फंसे.
ग्राम पंचायत भौर की सरस्वती महिला मंडल हलेल की सचिव इंद्रा देवी ने कहा कि समाज का हर वर्ग नशे की दलदल में फंसता जा रहा है जिसको लेकर लोगों को जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को नशे के प्रति जागरूक कर समाज को स्वस्थ रखने में सहयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मुंबई जाने से पहले कंगना रनौत ने कराया कोविड टेस्ट, आज दोपहर तक आएगी रिपोर्ट