ETV Bharat / city

गोहर में मिनी ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद पर बचाई जान - चलती गाड़ी में आग

उपमंडल गोहर के तरलाजा (सेगली) में एक चलते मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. इस घटना में चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह धीमान ने घटना की पुष्टि की है और हादसे को लेकर गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

vehicle auto caught fire
vehicle auto caught fire
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 9:07 PM IST

सुंदरनगर/मंडीः जिला मंडी के गोहर उपमंडल के तरलाजा (सेगली) में एक चलते मिनी ट्रक में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं, देखते ही देखते मिनी ट्रक जल कर राख हो गया.

जानकारी के अनुसार एक मिनी ट्रक चालक तिलक राज तरलाजा निवासी चैल चौक से तरलाजा अपने घर जा रहा था. जैसे ही तिलक राज अपने घर के पास पहुंचा तो मिनी ट्रक के अगले हिस्से से धुआं निकलना शुरू हुआ. तिलक राज ने मौका देख मिनी ट्रक से बाहर छलांग लगा दी और इसके बाद ऑटो में तेज आग भड़क गई. कुछ ही समय में मिनी ट्रक जलकर राख हो गया.

इस घटना की जानकारी सबसे पहले पूर्व बीडीसी अध्यक्ष गगन शर्मा को मिली. उन्होंने इसकी सूचना गोहर पुलिस थाना व अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पुलिस व अग्निशमन के कर्मचारी तरलाजा पहुंचे, लेकिन तब तक मिनी ट्रक राख हो चुका था. थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह धीमान ने घटना की पुष्टि की है और हादसे को लेकर गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की ओर से आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- कोरोना का कहर! IGMC शिमला में कोरोना से 2 लोगों की मौत

सुंदरनगर/मंडीः जिला मंडी के गोहर उपमंडल के तरलाजा (सेगली) में एक चलते मिनी ट्रक में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं, देखते ही देखते मिनी ट्रक जल कर राख हो गया.

जानकारी के अनुसार एक मिनी ट्रक चालक तिलक राज तरलाजा निवासी चैल चौक से तरलाजा अपने घर जा रहा था. जैसे ही तिलक राज अपने घर के पास पहुंचा तो मिनी ट्रक के अगले हिस्से से धुआं निकलना शुरू हुआ. तिलक राज ने मौका देख मिनी ट्रक से बाहर छलांग लगा दी और इसके बाद ऑटो में तेज आग भड़क गई. कुछ ही समय में मिनी ट्रक जलकर राख हो गया.

इस घटना की जानकारी सबसे पहले पूर्व बीडीसी अध्यक्ष गगन शर्मा को मिली. उन्होंने इसकी सूचना गोहर पुलिस थाना व अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पुलिस व अग्निशमन के कर्मचारी तरलाजा पहुंचे, लेकिन तब तक मिनी ट्रक राख हो चुका था. थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह धीमान ने घटना की पुष्टि की है और हादसे को लेकर गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की ओर से आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- कोरोना का कहर! IGMC शिमला में कोरोना से 2 लोगों की मौत

Last Updated : Oct 19, 2020, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.