ETV Bharat / city

करसोग में भनौती के पास भूस्खलन, बगशाड -सेरी सड़क बंद, वाहन फंसने से दूध सप्लाई प्रभावित - करसोग में भनौती के पास भूस्खलन

करसोग में शुक्रवार रात से हो रही बारिश के चलते नौती के पास भूस्खलन होने से (landslide in Karsog)बगशाड- सेरी सड़क बंद हो गई. भूस्खलन के चलते दोनों ओर वाहन फंस गए और दूध की सप्लाई भी प्रभावित हो गई.

करसोग में भनौती के पास भूस्खलन
करसोग में भनौती के पास भूस्खलन
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:21 AM IST

करसोग :शुक्रवार रात से जारी भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. यहां लगातार जारी बारिश की वजह से उप तहसील बगशाड के अंतर्गत भनौती के पास भूस्खलन होने से (landslide in Karsog) बगशाड- सेरी सड़क बंद हो गई.इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दूध की सप्लाई प्रभावित: भूस्खलन के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहन फंस गए है. भूस्खलन के कारण शलानी से शिमला जाने वाली बस भी सड़क पर खड़ी है. इसी तरह से दूध की सप्लाई पर लगी गाड़ियां भी आधे रास्ते में फंस गई ,जिस कारण सेरी, नाग ककनो सहित अन्य स्टेशनों में आए किसानों को दूध वापस घर ले जाना पड़ा.

2 अगस्त तक रहेगा मौसम खराब: मौसम विभाग ने जिला मंडी में 2 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए करसोग प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. लोगों को नदी-नालों किनारे न जाने की अपील की गई है. इस बारे में सभी प्रधानों को भी सूचित किया गया है. चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता राहुल जजिया ने बताया कि मलबा हटाकर सड़क को जल्द बहाल किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें : बद्दी के बालद खड्ड में तेज बहाव में बहा ट्रैक्टर, तीन लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान

करसोग :शुक्रवार रात से जारी भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. यहां लगातार जारी बारिश की वजह से उप तहसील बगशाड के अंतर्गत भनौती के पास भूस्खलन होने से (landslide in Karsog) बगशाड- सेरी सड़क बंद हो गई.इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दूध की सप्लाई प्रभावित: भूस्खलन के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहन फंस गए है. भूस्खलन के कारण शलानी से शिमला जाने वाली बस भी सड़क पर खड़ी है. इसी तरह से दूध की सप्लाई पर लगी गाड़ियां भी आधे रास्ते में फंस गई ,जिस कारण सेरी, नाग ककनो सहित अन्य स्टेशनों में आए किसानों को दूध वापस घर ले जाना पड़ा.

2 अगस्त तक रहेगा मौसम खराब: मौसम विभाग ने जिला मंडी में 2 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए करसोग प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. लोगों को नदी-नालों किनारे न जाने की अपील की गई है. इस बारे में सभी प्रधानों को भी सूचित किया गया है. चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता राहुल जजिया ने बताया कि मलबा हटाकर सड़क को जल्द बहाल किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें : बद्दी के बालद खड्ड में तेज बहाव में बहा ट्रैक्टर, तीन लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.