मंडीः राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पठानकोट मंडी हाईवे पर बाइक दुर्घटना में जोगिंदर नगर के हराबाग निवासी की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसको लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन किया.
परिजनों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े गड्ढों की वजह से मोहित अवस्थी हादसे का शिकार हुआ है. वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि हादसे के 5 दिन बीत जाने के बाद भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात नहीं की है. उन्होंने हादसे का जिम्मेदार एनएचएआई को ठहराते हुए मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने के साथ परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की भी बात कही है.
आपको बता दें कि जिला कांगड़ा के परौर के नजदीक 10 सितंबर को जीप और बाइक की टक्कर से मोहित अवस्थी की दर्दनाक हो गई थी, आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े गड्ढों की वजह से मोहित अवस्थी हादसे का शिकार हुआ है.
ये भी पढ़ें : कोरोना संकट के बीच शुरू हुई SOS की परीक्षाएं, अर्की में 240 परीक्षार्थियों ने दिए एग्जाम
ये भी पढ़ें : सदन में एजेंडे न लगने पर स्पीकर के चेंबर के बाहर धरने पर बैठा विपक्ष, लगाए ये आरोप